Royal Enfield Recalls Bikes From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक, जानें वजह

रॉयल एनफील्ड यूरोप, यूनाइटेड किंगडम और कोरिया में बेचे गए इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और हिमालयन बाइकों के 15,200 यूनिट को तकनिकी खामियों के वजह से वापस मंगा रही है। रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा है कि इन देशों में बेचे गए बाइकों के ब्रेक कैलीपर में जंग की समस्या आ रही है जिसके ठीक करने के लिए कंपनी इन्हे वापस मंगा रही है।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

जांच करने पर, यह पता चला कि बाइक में जंग लंबे समय तक नमक लगे सड़कों पर चलने से हुआ है। दरअसल, यूरोप, यूनाइटेड किंगडम और कोरिया के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी होती है। वहां सड़कों पर बर्फ को जमने से रोकने के लिए नमक और रसायन छिड़के जाते हैं जिससे जिसका असर बाइक के ब्रेक कैलिपर पर हुआ है।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

इस जंग से ब्रेक कैलीपर, पिस्टन बोर और असेंबली को नुकसान होता है, और इसके परिणामस्वरूप ब्रेक लगाते समय असामान्य आवाज, ब्रेक ड्रैग में वृद्धि, और ब्रेकिंग एक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

हालांकि, जंग की समस्या को कुछ ही बाइकों में पाया गया है लेकिन ग्राहकों की सुरक्षा से कोई समझौता किए बगैर कंपनी ने सभी 15,200 बाइकों को ठीक करने के लिए वापस मांगने का फैसला लिया है। इन बाइक की मरम्मती के बाद इन्हे वापस उन देशों में डिलीवर कर दिया जाएगा।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और हिमालयन के मॉडलों की कीमत में वृद्धि की है। कंपनी ने क्लासिक 350 बीएस6 की कीमत में 2,755 रुपये जबकि हिमालयन की कीमत में 2,700 रुपये की वृद्धि की है।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

अब रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है वहीं, हिमालयन की शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है।

Royal Enfield Recalls Bike From Abroad: रॉयल एनफील्ड विदेशों से वापस मंगाएगी 15,200 बाइक

बता दें, रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 इस समय काफी चर्चा में है। क्लासिक 350, बुलेट 350 और थंडरबर्ड 350 के बाद यह 350 cc सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश है। इस बाइक को जून 2020 में लॉन्च करने के आसार हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield recalls 15,200 bikes from UK, Europe and Korea to replace brake part. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X