Royal Enfield Operations Go Digital: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

क्लासिक रेट्रो बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद 90 प्रतिशत से अधिक शोरूम और सर्विस सेंटरों को खोल दिया है। हालांकि लॉकडाउन के हटने के बाद भी शोरूम पर ग्राहकों की कमी है। ऐसे में कंपनी ने बाइक की बिक्री के लिए नए विकल्प को पेश किया है।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

रॉयल एनफील्ड ने भारत में बाइक की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल की बिक्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। इसके तहत ग्राहक कंपनी के वेबसाइट पर जा कर बाइक को बुक करने के साथ पेमेंट और फाइनेंसिंग की भी सुविधा दी गई है।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

कंपनी बाइक के टेस्ट ड्राइव के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दे रही है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की बाइक की पिक-अप और होम सर्विसिंग का भी विकल्प दिया जा रहा है। कंपनी ने यह सुविधा देश के कुछ शहरों में शुरू की है।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

रॉयल एनफील्ड ने देश भर में 6 जून से चरणबद्ध तरीके से अपने शोर्रोम को खोलना शुरू कर दिया था। मौजूदा समय में कंपनी 850 स्टोर और 425 स्टूडियो को खोल दिया है। इसके साथ ही आपूर्ति श्रृंखला को भी शुरू कर दिया गया है।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

रॉयल एनफील्ड ने मई 2020 की सेल्स रिपोर्ट भी जारी कर दिया है, जिसमे मई के कारोबार में 69 प्रतिशत घाटा हुआ है। रॉयल एनफील्ड ने मई में 2020 में 19,113 टू-व्हीलर की बिक्री की है जबकि मई 2019 में कंपनी ने 62,371 टू-व्हीलर की बिक्री की थी।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

कंपनी ने 68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 648 टू-व्हीलर का निर्यात किया है वहीं पिछले साल समान अवधि में 2,160 यूनिट टू-व्हीलर निर्यात किये गए थे। हाल ही में अपने मौजूदा ग्राहकों को राहत देते हुए कंपनी ने बाइक पर फ्री सर्विस व वारंटी को दो महीने तक के लिए बढ़ा दिया था। लॉकडाउन की वजह से जो ग्राहक लाभ नहीं ले पाए थे वो लॉकडाउन खुलने के बाद इसका फायदा ले सकते है।

Royal Enfield Introduces Online Sales Platform: रॉयल एनफील्ड ने शुरु किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफाॅर्म

बता दें, रॉयल एनफील्ड की नई बाइक मिटिओर 350 इस समय काफी चर्चा में है। क्लासिक 350, बुलेट 350 और थंडरबर्ड 350 के बाद यह 350 cc सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश है। इस बाइक को जून 2020 में लॉन्च करने के आसार हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield introduces online sales platform reopens 90 percent dealerships. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X