RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

मॉडर्न क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। कंपनी इस बाइक को अपनी मौदूदा रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 को रिप्लेस करने के लिए उतारेगी।

RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन इस बार इस बाइक को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और शेरपा/हंटर के साथ देखा गया है और इनका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को विल्वाकुमार पी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

इस वीडियो में नई-जनरेशन क्लासिक 350, आने वाली रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 और दो लाइटवेट एंट्री लेवल बाइक्स को देखा जा सकता है। इन एंट्री लेवल बाइक्स का नाम शेरपा या हंटर रखा जा सकता है। इसके अलावा इस वीडियो में एक ट्विन सिलेंडर बाइक को भी देखा जा सकता है।

RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

इस वीडियो में क्लासिक 350 और मिटिओर 350 को साफ तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन दो अन्य मोटरसाइकिल, जो कि वीडियो के अंत में दिखाई देती हैं, उन्हें बमुश्किल ही देखा जा सकता है। लेकिन अगर वीडियो को धीमा किया जाए तो हंटर/शेरपा और ट्विन एग्जॉस्ट बाइक को देखा जा सकता है।

RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

पहली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नजर आती है, जिसे वैसा ही डिजाइन और स्ट्रक्चर दिया गया है और इस बाइक को पॉपुलर रेट्रो-स्टाइल दिया गया है। हालांकि इस बाइक को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है।

वीडियो में अगली बाइक मिटिओर 350 नजर आती है। बता दें कि इस क्रूजर की कई अनाधिकृत तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, इस लिए वीडियो में इस बाइक को पहचानना काफी आसान है। मिटिओर 350 कंपनी की पहली बाइक है, जिसे नए ‘जे' प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

RE Classic 350, Meteor 350 & Sherpa Spied: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, मिटिओर 350 व शेरपा आई नजर

वीडियो में अगली बाइक एक लाइटवेट मोटरसाइकिल नजर आती है, जिसे शेरपा के नाम से पुकारा जा रहा है, हालांकि इसके नाम को लेकर कुछ असमंजस भी है, क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि इसका नाम हंटर रखा जाएगा। रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों ही नामों को ट्रेडमार्क करा रखा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield New-Gen Classic 350, Meteor 350 And Sherpa Spied Testing Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X