रॉयल एनफील्ड मिटिओर की टेस्ट के दौरान तस्वीरें आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की नई पीढ़ी की बाइक को कई बार टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है। इसकी डिजाइन और स्टाइलिंग देखने में लगभग थंडरबर्ड एक्स जैसी ही लगती है। पहले माना जा रहा था कि यह बाइक थंडरबर्ड एक्स का ही अपडेटेड वर्जन है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में बाईं नहीं दाईं ओर मिलेगा गियर लीवर, जल्द होगी लॉन्च

लेकिन अब इस बाइक के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस बाइक का नाम मिटिओर है। बता दें कि थंडरबर्ड को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन वहीं थंडरबर्ड एक्स को बाजार से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में बाईं नहीं दाईं ओर मिलेगा गियर लीवर, जल्द होगी लॉन्च

ऐसा माना जा रहा है कि मिटिओर कंपनी की थंडरबर्ड एक्स को रिप्लेस कर सकती है। बाइकवाले द्वारा इस मोटरसाइकिल की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को देखा जा सकता है।

सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसकी ड्राइव चेन की जगह में बदलाव किया गया है। यह अब दाईं तरफ न होकर बाईं ओर लगाई गई है। इंजन के पॉवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में बाईं नहीं दाईं ओर मिलेगा गियर लीवर, जल्द होगी लॉन्च

इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में देखने पर यह कंपनी की थंडरबर्ड सीरीज जैसी ही लगती है। लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि इसकी हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव किया गया है।

इस टेस्ट बाइक में हैलोजन हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बीएस4 थंडरबर्ड की बात करें तो उसमें प्रोजेक्टर स्टाइल इल्लुमिनेटर लगाया गया है। टेललाइट को भी फ्लैट स्टाइल की जगह गोल आकार दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में बाईं नहीं दाईं ओर मिलेगा गियर लीवर, जल्द होगी लॉन्च

इस टेस्ट बाइक में लगा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल-पॉड का है और साथ ही यह सेमी डिजिटल है। स्पीडोमीटर में एनालॉग सेटअप दिया गया है, वहीं बाकी जानकारियों के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।

इसके दाईं ओर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं लगा था। हांलाकि इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां पर डिजिटल एएमपी मीटर लगाया जा सकता है। इसके स्विचगियर में हाई/लो बीम के लिए रोटरी-स्टाइल बटन दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor spied new details revealed, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X