Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

रॉयल एनफील्ड अपनी क्रूजर बाइक थंडरबर्ड के जगह पर नई बाइक मिटिओर 350 को सितंबर में लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार इस बाइक को 25-30 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने मिटिओर के इंजन को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बताया जाता है कि इस बाइक को तीन वैरिएंट में उतरा जाएगा, जिसमे फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा शामिल हैं।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

सभी वैरिएंट में अलग-अलग फीचर्स व रंग का विकल्प मौजूद होगा। तीनों वैरिएंट में ट्विन पोड सेमी-डिजिटल इंस्टूरमेंट कंसोल दिया जाएगा जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। रॉयल एनफील्ड मिटिओर कंपनी के अन्य मौजूदा बाइकों से एडवांस होगी।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

जानकारी के अनुसार इस बाइक को 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर जावा और बजाज डोमिनार 400 को कड़ी टक्कर दे सकती है, इसके साथ ही यह बाइक बेनेली इम्पेराल को भी चुनौती देगी।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

इसके इंजन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में 350 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 19 bhp की पॉवर और 28 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

फीचर्स की बात करें तो इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल खास है। इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन फीचर दिखाई देगा। इसके अलावा इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट ग्रैब रेल, नए एलॉय व्हील, अपडेटेड ब्रेक और क्लच लीवर दिए गए हैं।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

इस बाइक में ब्लैक मैट फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, व्हील के चारों ओर यलो इंसर्ट दिया गया है। इसके इंजन व एग्जॉस्ट को ब्लैक रंग में रखा गया है। इस बाइक को दो कलर यलो व रेड में पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Meteor Launch Soon: राॅयल एनफील्ड मिटिओर की लॉन्च जानकारी आई सामने

बताते चलें की कंपनी ने भारत में अपने सभी 500 cc बाइकों को बंद कर दिया है। इनमे बुलेट 500, थंडरबर्ड 500 जैसे बाइक शामिल हैं। फिलहाल भारतीय बाजार के लिए कंपनी केवल 350cc और 650 cc बाइकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor expected launch on 25th September details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 31, 2020, 14:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X