Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल ही में यह बाइक एक बार फिर टेस्टिंग करते सड़कों पर देखी गई है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर को पहले ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण बाइक को लॉन्च करने में देरी हो रही है।

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

गाड़ी वाड़ी ने राॅयल एन्फील्ड की तस्वीरें जारी की हैं। मिटिओर 350 रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक थंडरबर्ड के जगह पर लॉन्च की जाएगी। हमारा अनुमान है कि रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह मौजूदा रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से करीब 12,000 रुपये ज्यादा महंगी हो सकती है।

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

रॉयल एनफील्ड मिटिओर में गोलाकार हेडलैंप लगाया गया है, जिसके चारों ओर क्रोम दिया गया है। इसके टर्न इंडिकेटर को भी गोलाकार रखा गया है तथा इसमें ट्विन पोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें एलईडी डीआरएल दिया गया है।

MOST READ: सुजुकी इंट्रूडर 150 हुई महंगी, जानें क्या है नई कीमतMOST READ: सुजुकी इंट्रूडर 150 हुई महंगी, जानें क्या है नई कीमत

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

इस बाइक में ब्लैक मैट फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, व्हील के चारों ओर यलो इंसर्ट दिया गया है। इसके इंजन व एग्जॉस्ट को ब्लैक रंग में रखा गया है। इस बाइक को दो कलर यलो व रेड में पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

इस बाइक में जे1डी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया नया 350 सीसी इंजन लगाया गया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत यह कंपनी की पहली बाइक है, आने वाले समय में कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर कई और बाइक को उतार सकती है।

MOST READ: बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस6 भारत में लॉन्च, कीमत 1.99 लाख रुपयेMOST READ: बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस6 भारत में लॉन्च, कीमत 1.99 लाख रुपये

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

हांलाकि यह इंजन बीएस6 मानकों पर आधारित होगा। फिलहाल कंपनी ने इसके इंजन की पॉवर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के नए वर्जन को भी जल्द ही उतार सकती है।

Royal Enfield Meteor 350 Spied Testing: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी

बताते चलें की कंपनी ने भारत में अपने सभी 500 cc बाइकों को बंद कर दिया है। इनमे बुलेट 500, थंडरबर्ड 500 जैसे बाइक शामिल हैं। फिलहाल भारतीय बाजार के लिए कंपनी केवल 350cc और 650 cc बाइकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor 350 spied testing launch soon features specifications details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X