Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को कंपनी ने पिछले महीने ही बाजार में उतारा है, लॉन्च किये जाने के बाद से ही इस बाइक को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही थी। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने की बिक्री सामने आ गयी है जिसमें इसकी 7,031 यूनिट बेचीं गयी है, यह कंपनी की बिक्री में दूसरे स्थान पर रही है।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लॉन्च के दो ही हफ्ते में 8000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो गयी थी, जिस वजह से बिक्री पिछले महीने 7,031 यूनिट के पार गयी है। बतातें चले कि इस क्रूजर बाइक को 6 नवंबर को लाया गया था और कुछ दिन बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गयी थी।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 कई तरीकों से एक नई मॉडल है, इसे नये जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसमें नया 349 सीसी इंजन लगाया गया है, साथ ही इसे नया डिजाईन व ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया है, साथ ही इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

बतातें चले कि रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 ही रही है, पिछले महीने इसकी 39,391 यूनिट बेची गयी है। इसके बाद मिटिओर फिर बुलेट 350 का नंबर आता है, इसकी 6513 यूनिट बेची गयी है। वहीं इलेक्ट्रा 350 की 3490 यूनिट बेची गयी है।

Rank Model Nov'20 Nov'19 Growth (%)
1 Classic 350 39,391 35,951 9.57
2 Meteor 350 7,031 0 -
3 Bullet 350 6,513 12,902 -49.52
4 Electra 350 3,490 3,641 -4.15
Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

बुलेट व इलेक्ट्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, माना जा रहा है कि कंपनी वर्तमान में सप्लाई चेन में खामी की वजह से यह कमी आई है, क्योकि उत्पादन कम हुआ है। बीते माह कंपनी ने 56,425 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 52,494 यूनिट के मुकाबले 7.49 प्रतिशत अधिक रही है।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को सिर्फ भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी लाया जा रहा है, भारत के बाद इसे यूरोप में भी लॉन्च कर दिया गया है, इसे इटली व यूके में उतारा गया है। कंपनी इससे पहले इस क्रूजर को थाईलैंड के बाजार में भी उतार चुकी है।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

इसे कुल तीन वैरिएंट फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा में उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 का यह इंजन 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस क्रूजर बाइक में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जिसका नाम ‘ट्रिपर नेविगेशन' रखा गया है, सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

इसमें यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जौर्बर लगाया गया है, ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क दिया गया है, इसके साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सीएट के ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं।

Royal Enfield Meteor 350 Sales: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहले महीने बिकी 7031 यूनिट, मिला यह स्थान

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को भारत में थंडरबर्ड 350 की जगह पर लाया है और ग्राक इसे पसंद भी कर रहे हैं। कंपनी इस बाइक के प्लेटफॉर्म पर आधारित कई नए मॉडल लाने वाली है, इसमें नई जनरेशन क्लासिक 350 भी शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor 350 First Month Sales. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 22, 2020, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X