RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को इस माह के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बाइक को तीन ट्रिम में पेश किया जाएगा, जिसमें फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा ट्रिम शामिल हैं। जहां फायरबॉल वैरिएंट को दो कलर येलो और रेड में उतारा जाएगा।

RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

वहीं स्टेलर वैरिएंट को रेड मेटेलिक, मेट ब्लैक और मेटेलिक ग्लॉस ब्लू कलर पेश किया जाएगा। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट सुपरनोवा की बात करें तो इसे ब्राउन और ब्लू के साथ ब्लैक कलर की डुअल टोन थीम में बाजार में उतारा जाएगा।

RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस बाइक के आकार और व्हीलबेस की जानकारी सामने आई है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 2,140 मिमी लंबा, 1,140 मिमी ऊंचा रखा है।

RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

वहीं इसकी सीट हाइट को 765 मिमी, व्हीलबेस को 1,400 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस को 170 मिमी रखा गया है। कंपनी इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे 300 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 270 मिमी की डिस्क ब्रेक दे रही है।

RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

जानकारी के अनुसार कंपनी नई मिटिओर 350 पर 3 साल की वॉरंटी भी दे सकती है। इसके बेस वैरिएंट फॉयरबॉल में कलर्ड रिम टेप, डिकेल के साथ बॉडी ग्राफिक्स, सिंगल कलर फ्यूल टैंक और ब्लैक्ड आउट कम्पोनेंट्स दिए गए हैं।

वहीं मिड स्पेक स्टेलर वैरिएंट में हैंडलबार पर स्पोर्ट क्रोम फिनिश, प्रीमियम बैज, बॉडी कलर्ड कम्पोनेंट्स और पिलियन बैक रेस्ट दिया गया है। वहीं इसके टॉप स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में प्रीमियम अपहोस्ट्री, मशीन्ड एलॉय व्हील, इंडीकेटर पर क्रोम, डुअल-टोन कलर स्कीम और विंडस्क्रीन दी गई है।

RE Meteor 350 Dimension Revealed: रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के आकार का हुआ खुलासा, जानें

इस बाइक में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जिसका नाम ‘ट्रिपर नेविगेशन' रखा गया है, सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें जिसमें 350 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Image Courtesy: Bullet Guru/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor 350 Dimension Wheelbase Detail Revealed Launch Soon, Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 18, 2020, 14:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X