Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी है कि जयपुर के पास कुकास में कंपनी के ट्रांजिट स्टॉकयार्ड में आग लगने के बाद सभी मैनपावर और कर्मचारी सुरक्षित हैं। कंपनी ने आगे कहा कि इस घटना का उसके परिचालन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। मगलवार को कंपनी के गोदाम के एक हिस्से में आग लग गई थी जिसके बाद कंपनी ने पुलिस और अग्निशमन को इसके संबंध में सूचित किया था।

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

हालांकि, आग बड़े हिस्से में नहीं लगी थी जिसके कारण इसे तुरंत काबू कर लिया गया और इन्वेंटरी को मामूली क्षति पहुंची। कंपनी ने आगे कहा कि इमारत और इन्वेंट्री का पर्याप्त रूप से बीमा किया गया है और इस घटना के कारण की जांच की जाएगी। कंपनी स्थानीय अधिकारियों के साथ इसका आकलन करने के लिए काम कर रही है।

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

बता दें कि रॉयल एनफील्ड अपने नए 350 सीसी बाइक, मिटिओर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी काफी समय से इस बाइक की रोड टेस्टिंग कर रही है। इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। कंपनी इस बाइक को थंडरबर्ड 350 के जगह लॉन्च करेगी।

MOST READ: हीरो इलेक्ट्रिक सिटी स्पीड एनवाईएक्स-एचएक्स रेंज लॉन्चMOST READ: हीरो इलेक्ट्रिक सिटी स्पीड एनवाईएक्स-एचएक्स रेंज लॉन्च

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

यह इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से अधिक किफायती हो सकता है। पॉवर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा।

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

हालांकि, उम्मीद थी की कंपनी इस बाइक को त्योहारी सीजन में लॉन्च करेगी, लेकिन लॉन्च के संबंध में अभी कई जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद है की अगले साल इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

MOST READ: यूबीको ने 2-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक बाइक की पेश, दोनो पहियों में हैं मोटरMOST READ: यूबीको ने 2-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक बाइक की पेश, दोनो पहियों में हैं मोटर

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक को कस्टमाइज करने का विकल्प प्रदान करने के लिए 'मेक इट योर्स' 3डी ऐप पेश किया है। इस एप्लीकेशन के जरिये बाइक खरीदते समय उपलब्ध विकपों के अनुसार बाइक को कस्टमाइज किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए कई तरह के एक्सेसरीज और कस्टमाइज पैक उपलब्ध किये हैं।

Royal Enfield Stockyard Fire Breakout: रायल एनफील्ड के स्टाॅकयार्ड में लगी आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच वाहनों कंपनियों की बिक्री सामान्य स्तर पर लौट रही है। रॉयल एनफील्ड ने भी सितंबर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 60,041 यूनिट बाइक की बिक्री की है जो अगस्त के मुकाबले मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield marked all employees and inventory safe after fire outbreak in stockyard. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 21, 2020, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X