Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने ब्रांड की मोटरसाइकिल को पर्सनलाइज्ड करने के लिए एक नया 'मेक इट योर्स' 3डी ऐप पेश किया है। इस ऐप्लीकेशन के जरिए ग्राहक अपनी रॉयल एनफील्ड के लिए एक्सेसरीज चुन सकते हैं और ग्राहक इन एक्सेसरीज को बाइक बुक करते समय भी कर चुन सकते हैं।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड की इस ऐप के जरिए ग्राहक मोटरसाइकिल को बुक भी कर सकते हैं और इसके साथ ही मोटरसाइकिल की डिलीवरी की समय-सीमा की जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से सर्विस रिक्वेस्ट भी दर्ज कराया जा सकता है।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

इस ऐप के जरिए ग्राहक अपनी रॉयल एनफील्ड के लिए कलरवेज़, ट्रिम और ग्राफ़िक्स से लेकर ऑरिजिनल रॉयल एनफील्ड एक्सेसरीज़ तक कई परम्यूटेशन और कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं। इसके बाद बाइक को ग्राहक के निर्देशों के अनुसार, चेन्नई में कंपनी के मेन्युफेक्चरिंग प्लांट में 24 से 48 घंटों के भीतर बनाया जाएगा।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

प्रारंभिक चरण में कंपनी ने इस ऐप में केवल 650 सीसी ट्विन्स यान रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को शामिल किया है। जानकारी के अनुसार इस ऐप में शामिल होने वाली अगली बाइक रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 हो सकती है।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

इसके बाद रॉयल एनफील्ड चरणबद्ध तरीके से अपने बाकी लाइनअप के लिए ऐप को रोल आउट करेगा। बता दें कि ‘मेक-इट-योर्स' 3डी कॉन्फिगरेटर ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है या कंपनी की वेबसाइट से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

वैकल्पिक रूप से आप अपनी बाइक को कॉन्फ़िगर करने के लिए देश भर में रॉयल एनफील्ड के 320 से अधिक डीलरशिप पर जा सकते हैं। बता दें रॉयल एनफील्ड जल्द ही मिटिओर 350 व नई क्लासिक बाइक को भारतीय बाजार में उतारने वाली है।

Royal Enfield 3D Configurator App: अब अपनी रॉयल एनफील्ड मन मुताबिक करें पर्सनलाइज्ड, आया एप्प

कंपनी इन बाइक्स को दिवाली के बाद या अगले साल के शुरुआत में उतार सकती है। इस बाइक में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन दिया गया है। इसमें जिसमें 350 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Introduced Make It Yours 3d Configurator App To Personalization Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 16, 2020, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X