Royal Enfield Interceptor In Tamraj Avtaar: इस माडिफाइड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज'

दुनिया भर में काफी पॉपुलर होने के बाद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक को साल 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इन दमदार 650 सीसी बाइक को काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज में पेश किया गया था, जिसके कारण यह ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही। कंपनी वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दोनों बाइक के 20,000 यूनिट को भारत में बेचने में सफल रही।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

फिलहाल, यह दोनों बाइक भारत में बिकने वाली सबसे किफायती 650 सीसी प्रीमियम बाइक हैं। यह दोनों बाइक अपने पॉवरफुल इंजन के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अमेरिकी बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन भी भारत में बहुत जल्द ही किफायती बाइक उतारने वाली है।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

हालांकि, बाइक मॉडिफिकेशन के लिए रॉयल एनफील्ड की क्लासिक और बुलेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है लेकिन 650 सीसी की इन बाइकों को शायद ही किसी ने मॉडिफाइड अवतार में देखा होगा। दिल्ली की बाइक मॉडिफिकेशन कंपनी नीव मोटरसाइकिल्स ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बिलकुल ही नया अवतार दिया है। इस मॉडिफाइड इंटरसेप्टर का नाम 'तमराज' रखा गया है।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

दरअसल, बाइक में काफी हैवी मॉडिफिकेशन की गई है और पूरे बाइक को काले रंग में पेंट किया गया है। बाइक में चौड़े कस्टम टायर लगाए गए हैं जो इस बाइक के आकर्षण का पहला केंद्र है। बाइक में पुराने हेडलाइट को बदलकर स्लिम एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। टेल लाइट में भी बदलाव किया गया है।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

इसके अलावा बाइक के सीट में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही मडगार्ड को भी स्लिम और छोटा रखा गया है। बाइक के एग्जाॅस्ट में भी बदलाव किया गया है। इसमें छोटे ट्विन एग्जाॅस्ट लगाए गए हैं। इंजन के नीचे क्रैश गार्ड लगाया गया है जो इंजन को पूरी तरह कवर करता है। बाइक के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेट्रो स्टाइल के बाइक हैं। भारतीय बाइक प्रेमियों के द्वारा भारी मांग होने के चलते दोनों बाइक को भारत में उतारा गया था। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 650 सीसी का ट्विन सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी पॉवर और 52 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

Royal Enfield Interceptor In ‘Tamraj’ Avtaar: इस माडिफाईड राॅयल एन्फील्ड इंटरसेप्टर का नाम है ‘तमराज’ देखें तस्वीरें

इस बाइक को क्लासिक रेट्रो लुक दिया गया है। यह बाइक सभी आधुनिक फीचर्स अथवा उपकरण के साथी आती है। बाइक में आगे 320 एमएम और पीछे 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस बाइक के सभी वेरिएंट में एबीएस दिया गया है। बाइक के मौजूदा मॉडल की कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Interceptor 650 modification details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 8, 2020, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X