Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड फ्लैट ट्रैक रेस में उतारेगी यह बाइक

रॉयल एनफील्ड की बाइकें भारत के साथ ही दुनिया के अन्य देशों में भी काफी पॉपुलर हो रही हैं। हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया था कि रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 बाइक यूनाइटेड किंगडम में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बन गई है। यह कंपनी वर्तमान में प्रोडक्शन करने वाली दुनिया की सबसे पुरानी बाइक कंपनियों में एक है।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

अब रॉयल एनफील्ड अमेरिका के मोटर स्पोर्ट्स शो में हिस्सा लेकर अपनी पैठ मजबूत कर रही है। कंपनी अगस्त 2020 में अमेरिका में शुरू होने वाली अमेरिकन फ्लैट ट्रैक रेस में अपनी बाइक उतार रही है।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

बताया जाता है कि रॉयल एनफील्ड अपनी ऑफ रोड बाइक, हिमालयन को रेस ट्रैक में उतार सकती है। हालांकि, यह बाइक भारत में बिकने वाली हिमालयन के जैसी नहीं होगी। रेस ट्रैक के लिए हिमालयन में काफी बदलाव किया गया है। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड एफटी 411 रखा गया है।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

फ्लैट ट्रैक रेस आम बाइक रेस से काफी अलग है। इस रेस में बाइक को पिच वाले चिकने ट्रैक में चलाने के बजाए एक कच्ची स्लाइड ट्रैक पर चलाया जाता है जिमे बाइक सवार को अपनी बाइक झुका कर तिरछी चलानी पड़ती है।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

बता दें कि इस स्लाइड रेस इवेंट का आयोजन 2019 में आईटी सिटी बेंगलुरु में भी किया गया था। हालांकि यह बाइक रेस सबसे अलग है इसलिए इस रेस में अलग ड्राइविंग स्किल्स की जरूरत पड़ती है।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

भारत में अभी इस तरह के बाइक रेस के फैंस की संख्या काफी कम है। हिमालयन को स्लाइड ट्रैक रेस के लिए तैयार करने में काफी बदलाव किया गया है। बाइक के कुछ पुर्जों को हटाकर वजन कम किया गया है। साथ ही कुछ अन्य भारी उपकरणों को भी हल्के से बदला गया है ताकि बाइक हल्की हो सके और ट्रैक पर तेज भाग सके।

Royal Enfield To Participate In Flat Track Race: रॉयल एनफील्ड की यह बाइक करेगी फ्लैट ट्रैक रेस में मुकाबला

रेस के नियमों के अनुसार बाइक के फ्रंट ब्रेक को हटा दिया गया है, साथ ही आगे और पीछे के टायर के मडगार्ड को भी हटा दिया गया है। बाइक में साइड में लगे साइलेंसर को छोटा कर पीछे के मडगार्डा के अंदर फिट किया गया है। यह देखना काफी रोमांचक होगा कि रॉयल एनफील्ड इस नए प्रकार के रेस में कैसा प्रदर्शन करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalyan FT 411 to participate in American flat track racing. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 16, 2020, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X