Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतना पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड (ROYAL ENFIELD) ने हिमालयन (HIMALAYAN) बीएस6 को जनवरी में लॉन्च किया था तथा इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी थी। अब लॉकडाउन में शोरूम खुलने के बाद रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत में वृद्धि कर दी है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 को 1.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा था तथा अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2700 रुपये बढ़ा दी है। इसके सभी छह रंग वैरिएंट की कीमत में वृद्धि की गयी है, जिस वजह से इसकी शुरूआती कीमत अब 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन बीएस6 के स्नो वाइट व ग्रेनाईट ब्लैक की कीमत में 2754 रुपये बढ़ाई गयी है तथा इनकी कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। वहीं स्टील ग्रे, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू तथा रॉक रेड की कीमत 2753 रुपये बढ़ाई गयी है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की अधिकतम कीमत 1.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। कंपनी ने इसकी कीमत बड़ी बढ़त नहीं की है तथा चार महीने बाद इसकी कीमत बढ़ाई गयी है। कंपनी ने अभी सिर्फ एडवेंचर बाइक की कीमत बढ़ाई है।

Colour variant Royal Enfield Himalayan BS6 latest price Royal Enfield Himalayan BS6 launch price Price Premium
Snow White Rs 1,89,565 Rs 1,86,811 Rs 2,754
Granite Black Rs 1,89,565 Rs 1,86,811 Rs 2,754
Sleet Grey Rs 1,92,318 Rs 1,89,565 Rs 2,753
Gravel Grey Rs 1,92,318 Rs 1,89,565 Rs 2,753
Lake Blue Rs 1,94,154 Rs 1,91,401 Rs 2,753
Rock Red Rs 1,94,154 Rs 1,91,401 Rs 2,753

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड अब नई बाइक की खरीदी पर 10000 रुपये की मुफ्त ईनाम भी उपलब्ध करा रही है। ग्राहक इस ईनाम के तहत फ्री परिधान, बाइक की एक्सेसरीज व एक्सटेंडेड वारंटी में से किसी भी एक का चुनाव कर सकते है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

इसके साथ ही नई बाइक पर फ्री हेलमेट भी मिलने वाला है तथा रॉयल एनफील्ड की परिधान व बाइक एक्सेसरीज पर 20 प्रतिशत ऑफ भी देने वाली है। यह ऑफर कंपनी ने इस महीने यानि 31 मई तक के लिए लाया है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

कंपनी ने भारत में फिर से उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है, तथा डीलरशिप भी खोल दिए है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब घर पर ही लोगों को टेस्ट ड्राइव उपलब्ध कराने वाली है।

Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस6 की कीमत बढ़ी, इतनी पड़ेगा बोझ

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी इंजन लगाया गया है जो 6500 आरपीएम पर 24।3 बीएचपी का पॉवर तथा 4000 - 4500 आरपीएम के बीच 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें स्विचेबल एबीएस भी दिया गया है यानि एबीएस सिस्टम को पिछले पहिये से अलग किया जा सकता है। यह एडवेंचर टूरिंग को और भी बेहतर बनाने का काम करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalayan BS6 Price Hike Upto Rs. 2700. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X