रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को मॉडिफाई कर दिया शानदार लुक, नाम रखा ‘कारगिल’

नासिक स्थित बाइक मोडिफिकेशन कंपनी ऑर्निथॉप्टर मोटो डिजाइन ने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को मॉडिफाई किया है और यह बाइक पहले से कहीं ज्यादा बेहतर लग रही है।

ऑर्निथॉप्टर मोटो ने इलेक्ट्रा 350 को किया मॉडिफाई, नाम दिया ‘कारगिल’

इस मॉडिफाइड बाइक का नाम कारगिल रखा गया है और 350 सीसी की इस बाइक को भारतीय सेना में तैनात एक अफसर के लिए तैयार किया गया है। इस पूरी बाइक में ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया गया है।

सिर्फ इसके मॉडिफाइड फ्यूल टैंक पर सफेद रंग से सेना के जवानों की आकृतियां बनाई गई है। इस नई मॉडिफाइड इलेक्ट्रा 350 सीसी में नई एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।

ऑर्निथॉप्टर मोटो ने इलेक्ट्रा 350 को किया मॉडिफाई, नाम दिया ‘कारगिल’

इसके साथ ही टेल लाइट के लिए एक स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है। इसके ओरिजनल रियर व्यू मिरर को हटा कर हैंडल बार एंड वाले रियर व्यू मिरर लगाए गए है। इस मोटरसाइकिल में स्प्लिट सीट लगाई गई है।

ऑर्निथॉप्टर मोटो ने इलेक्ट्रा 350 को किया मॉडिफाई, नाम दिया ‘कारगिल’

सीट को देखने पर ऐसा लगता है कि इसकी पिछले सीट को अकेले चालक को बैक रेस्ट देने के लिए फोल्ड किया जा सकता है। इसके साइड बॉक्स जिसमें एयर फिल्टर, टूल किट और फ्यूज को लगाया जाता है, उसे भी रिडिजाइन किया गया है।

इस बॉक्स पर ‘कारगिल' उकेरा गया है। ऑर्निथॉप्टर मोटो डिजाइन ने इस बाइक के एक्जॉस्ट को भी बदल दिया है। इसके पुराने एक्जॉस्ट की जगह पर नया एक्जॉस्ट लगाया है, जो किसी रायफल की बैरल जैसी लगती है।

ऑर्निथॉप्टर मोटो ने इलेक्ट्रा 350 को किया मॉडिफाई, नाम दिया ‘कारगिल’

इसकी रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट को पिछले फेंडर के ऊपर लगाया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए है और इसमें 346 सीसी सिंगल सिलेंडर का एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन ही लगाया गया है।

ऑर्निथॉप्टर मोटो ने इलेक्ट्रा 350 को किया मॉडिफाई, नाम दिया ‘कारगिल’

यह इंजन 19.8 बीएचपी का पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। ऑर्निथॉप्टर मोटो डिजाइन के ही एक अधिकारी के अनुसार इस बाइक को मॉडिफाई करने में करीब 90,000 रुपये का खर्च आया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Electra 350 modified by Ornithopter Moto Design renamed kargil, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X