RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी 650 सीसी सेगमेंट की दो बाइकों बीएस6 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत में इजाफा कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएस6 अपडेट देने के बाद कंपनी ने इन बाइकों की कीमत में पहली बार बढोत्तरी की है।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों ही बाइकों की कीमत में 1836 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां इस बढ़ोत्तरी के बाद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बीएस6 की कीमत 2.66 लाख रुपये से 2.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बीएस6 की कीमत 2.82 लाख रुपये से 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। नई उत्सर्जन तकनीक के लिए अतिरिक्त लागत और लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली सभी सेवाओं की भरपाई के लिए कंपनी ने कीमत में बढ़ोत्तरी की है।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी
Royal Enfield Interceptor 650
Variants New Price Old Price Price Difference
Orange Crush ₹2,66,755 ₹2,64,919 ₹1,836
Silver Spectre / Mark Three ₹2,66,755 ₹2,64,919 ₹1,836
Ravishing Red / Baker Express ₹2,74,643 ₹2,72,806 ₹1,837
Glitter and Dust ₹2,87,787 ₹2,85,951 ₹1,836
RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

इस साल रॉयल एनफील्ड ही नहीं बल्कि कई अन्य बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड ने इस बार अपनी बाइकों की कीमतों में वृद्धि का कोई विशेष कारण नहीं बताया है।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

आपको बता दें कि इन दोनों ही बाइकों की कीमतों बढ़ोत्तरी के अलावा इनके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक अच्छी बात यह है कि रॉयल एनफील्ड 650 की यह दोनों ही बाइक्स अन्य 650 सीसी बाइकों के मुकाबले कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी
Royal Enfield Continental GT 650
Variants New Price Old Price Price Difference
Ventura Blue / Black Magic ₹2,82,513 ₹2,80,677 ₹1,836
Ice Queen White / Dr Mayhem ₹2,90,401 ₹2,88,564 ₹1,837
Mister Clean ₹3,03,544 ₹3,01,707 ₹1,837

MOST READ: महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट दिखने में होगी कुछ ऐसी, तस्वीरें

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो इनमें 648 सीसी, पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

RE 650cc Twins Price Hiked: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 की कीमत बढ़ी

इंटरसेप्टर 650 आधुनिक-क्लासिक डिजाइन, सिंगल-पीस ब्रास हैंडलबार और एक बेंच सीट के साथ खुद को अलग बनाती है। इसका रेट्रो डिजाइन इसे पर्सनलाइज करने में भी मदद करता है। वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर स्टाइल के साथ अधिक आक्रामक लगती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Continental GT 650 And Interceptor 650 Price Hiked Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X