Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

रेट्रो स्टाइल बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को भारत में बहुत से लोग पसंद करते हैं। खास बात यह है कि इस बाइक को लोग अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करा सकते हैं और साथ ही इसमें कई तरह के कस्टमाइजेशन भी किए जा सकते हैं।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

हालांकि पहले भी बहुत से लोगों ने इस बाइक को मॉडिफाई किया है, लेकिन हाल ही में ऐसी ही एक 2012 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे मुंबई, महाराष्ट्र के जेईडीआई कस्टम्स ने मॉडिफाई किया है।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

कस्टम शॉप ने इस बाइक को रेट्रो क्रूजर का लुक दिया है और यह देखने में बेहद शानदार लग रही है। इस मोटरसाइकिल को मैट मरून कलर स्कीम दी गई है और इस कलर स्कीम में यह बाइक बहुत ही अपीलिंग लग रही है।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

इसके अगले हिस्से की बात करें तो जेईडीआई कस्टम्स ने इस बाइक में मैश डीटेल के साथ मैट-ब्लैक हेडलाइट हाउसिंग का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अगले हिस्से को पहले जैसा ही रखा गया है।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक को इसी तरह के मैट मरून पेंट स्कीम के साथ लगाया गया है, जहां जटिल गोल्डन पिनस्ट्रिप डिटेल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक पर रॉयल एनफील्ड के लोगो को दोबारा डिजाइन किया गया है और गोल्डेन कलर में तैयार "मेड लाइक ए गन" मॉनिकर लगाया गया है।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

इस बाइक के अन्य हिस्सों को भी मैट मरून कलर स्कीम रखा गया है, लेकिन इसके इंजन केसिंग, एग्जॉस्ट यूनिट और चेचिस को मैट-ब्लैक कलर में रखा गया है। जेईडीआई कस्टम्स ने इस बाइक में सिंगल-पीस सैडल सीट लगाई है और पिलियन सीट को हटा दिया है।

Modified Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को दिया रेट्रो कूजर लुक, तस्वीरें

पेंट और अन्य कस्टमाइजेशन के अलावा इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 346 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 19.5 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Image Courtesy: JEDI Custom/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 Modified Retro Style By Mumbai Based JEDI Customs Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X