RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर 350 सीसी बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अब दो नए रंग विकल्प में उतारने जा रही है। कंपनी ने क्लासिक 350 को मेटालो सिल्वर और ऑरेंज अम्बर में पेश कर दिया है। नए रेंज विकल्प के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

कंपनी ने बताया है कि रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने वालों में युवाओं की सबसे बड़ी तादाद है। दो नए रंगो को लाने का मकसद युवाओं को अपनी पसंदीदा बाइक में नए रंग विकल्प प्रदान करना है। मेटालो सिल्वर के साथ बाइक के फ्यूल टैंक, इंजन, साइलेंसर और हेडलाइट को क्रोम रंग दिया गया है। इसमें बाइक के आगे और पीछे के मडगार्ड को ब्लैक रंग में रखा गया है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

वहीं, ऑरेंज अम्बर में बाइक के फ्यूल टैंक को ब्लैक और ऑरेंज के ड्यूल टोन पेंट में जबकि इंजन, साइलेंसर और हेडलाइट को ब्लैक पेंट में रखा है। इसमें बाइक के साइड पैनल और रियर मडगार्ड को ऑरेंज में जबकि फ्रंट मडगार्ड को ब्लैक पेंट दिया गया है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

बता दें कि कंपनी अपनी बाइक के लिए 'मेक आईटी योर्स' प्रोग्राम चला रही है। इसके तहत कंपनी अपने वेबसाइट पर बाइक को कुछ निर्धारित विकल्पों के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करती है। कस्टमर द्वारा कस्टमाइज की गई बाइक की डिलीवरी कंपनी एक समय सीमा के अंदर निर्धारित करती है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 346 cc का बीएस6 एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 20 bhp पॉवर और 28 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। क्लासिक 350 के नए मॉडलों में डुअल चैनल एबीएस के साथ दो डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 स्टैंडर्ड की कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत में क्रूजर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है। कंपनी ने इसी महीने नई 350 सीसी बाइक मिटिओर को लॉन्च किया है। इसे भारत में 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

RE Classic 350 Color Option: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए रंग में हुई उपलब्ध, जानें

हालांकि, इस सेगमेंट में अपनी दावेदारी साबित करने के लिए अब होंडा ने भी अपनी पहली 350 सीसी बाइक हाइनेस 350 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक रॉयल इनफील्ड क्लासिक से फीचर्स और कम्फर्ट के मामले मैं आगे है। लेकिन, रॉयल इनफील्ड मिटिओर होंडा हाइनेस 350 को कड़ी टक्कर देती नजर आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 gets two new colour options. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X