रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1.27 लाख रुपये रखी गई कीमत

बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बुलेट 350 बीएस6 को 1,27,750 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

आपको बता दें कि नई बुलेट 350 बीएस6 अपने बीएस4 मॉडल से 5,910 रुपये मंहगी हो गई है। कंपनी ने इस बाइक को दो रंग विकल्पों के साथ पेश किया है, जिनमें ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

इसके अलावा कंपनी की ज्यादा प्रीमियम रॉयल एनफील्ड बुलेट एक्स 350 ईएस को भी कंपनी ने बीएस6 वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 1,37,194 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

कंपनी ने इस बाइक की कीमत में भी 6,829 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस प्रीमियम बाइक को कंपनी ने तीन कलर विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है, जिनमें जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर शामिल है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 का एक तीसरा किफायती वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट को कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए पेश किया है और इसमें कई जगहों पर कॉस्ट कटिंग की थी, जिससे यह ज्यादा किफायती हो सके।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

इस बाइक की कीमत 1,21,583 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत में भी 6,828 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बाइक को कंपनी ने दो रंगों बुलेट सिल्वर और ओनिक्स ब्लैक में पेश किया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग डीलरशिप पर पहले ही शुरू कर दी है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने बुलेट 350 में बीएस6 मानक आधारित 346 सीसी का एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 19 बीएचपी का पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का बीएस6 वैरिएंट हुआ लॉन्च, 1,27,750 रुपये रखी गई कीमत

कंपनी ने इसके इंजन को अपग्रेड करने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें बीएस4 मॉडल की तरह ही 35 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक और ट्विन शॉक एबजॉर्बर दिए गए हैं। अगले पहिये में 280 मिलीमीटर डिस्क के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Bullet 350 BS6 India launch price Rs. 1.27 lakh details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X