बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

बैंगलोर पुलिस ने नई ऑल-वुमेन पुलिस मोटरसाइकिल ब्रिगेड "वी फॉर वुमेन" बनाई है। इस ब्रिगेड को शहर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

सिटी आर्मड रिसर्व हेडक्वाटर की डेप्यूटी कमिश्नर दिव्या सारा थॉमस ने इस ब्रिगेड के बारे में बताते हुए कहा कि "शुरुआत में हमने 15 महिला एसआई को इस ब्रिगेड के लिए ट्रेन किया है। लेकिन हम इस ब्रिगेड को बढ़ाने के लगातार प्रयास करते रहेंगे"

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

उन्होंने कहा कि हम शहर में दूसरी महिलाओं के लिए एक उदाहरण और प्रेरणा के तौर पर इस महिला ब्रिगेड को पेश करना चाहते है।" इस ब्रिगेड को बनाने के लिए उन महिला पुलिसकर्मियों को चुना गया है, जिन्हें बाइक राइडिंग पसंद है।

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

इसके बाद इन महिला पुलिसकर्मियों को अलग-अलग हालातों में बाइक चलाने के लिए ट्रेन किया गया है। उन्होंने कहा कि "हम भविष्य में इस महिला ब्रिगेड को बढ़ाएंगे और उन्हें पेट्रोलिंग ड्यूटी पर भी लगाएंगे।"

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

दो चरणों इस की ट्रेनिंग के पहले चरण में इन महिला पुलिसकर्मियों को बुलेट मॉडल जैसे हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और क्लासिक 350 बाइकों को चलाना सिखाया गया है।

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

दूसरे चरण में इन महिला पुलिसकर्मियों को दिसंबर और जनवरी माह में बैंगलोर के अलग-अलग ट्रैफिक हालातों में बाइक चलाना सिखाया गया है। शहर के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने इस महिला ब्रिगेड को हरी झंडी दिखाई।

बैंगलोर पुलिस ने शुरू की ‘वी फॉर वुमेन’ बाइक ब्रिगेड, महिला सुरक्षा को देगी बढ़ावा

इसके साथ ही उन्होंने महिला बुलेट ब्रिगेड के साथ सिटी आर्मड रिजर्व हेडक्वाटर से नंदी हिल्स तक बाइक का सफर भी किया था।

Source: Bangalurucity/Twitter

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Bangalore Traffic Police come together to form women motorcycle brigade details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X