Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, लॉन्च जल्द

रॉयल एनफील्ड 650 मॉडलों के लिए जल्द ही अलॉय व्हील का विकल्प लाया जा रहा है, कंपनी ने बताया कि वह कास्ट अलॉय का निर्माण कर रही है और जल्द ही इसका टेस्ट किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड ने बताया कि कि इस नए प्रोडक्ट को फरवरी 2021 में लाया जाएगा।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड इसे एक एक्सेसरीज के रूप में कांफिगरेटर में ला सकती है। कंपनी ने बताया कि इस नए प्रोडक्ट को लॉन्च की घोषणा की जायेगी, कंपनी की इस मॉडल में अभी तक अलॉय व्हील का विकल्प नीं लाया गया था लेकिन ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखतें हुए इसे लाया जा रहा है।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स को लाये जाने के बाद इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही थी, इसे लाये जाने के बाद से ही कुछ ही समय में यह देश की सबसे धिक् बिकने वाली प्रीमियम मॉडल बन गयी थी। इस बाइक की वजह से कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी खूब प्रसिद्धि मिली है।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की कीमत को बहुत अग्रेसिव रखा गया है जिस वजह से यह अन्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ देती है। वैसे तो कंपनी ने त्योहारी सीजन में कई लाभ दिए थे लेकिन अब आगामी साल में इस मॉडल के ग्राहकों को लुभाने के लिए यह कदम उठा रही है।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

इसी वजह से 650 ट्विन्स को आकर्षक लुक देने के लिए अलॉय व्हील लाया जा रहा है, अब देखना होगा कि इसकी कीमत कितनी रखी जाती है। आने वाले दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। अभी तक तो यह अपने निर्माण के दौर में हैं।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

इंजन की बात करें तो इनमें 648 सीसी, पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

इंटरसेप्टर 650 आधुनिक-क्लासिक डिजाइन, सिंगल-पीस ब्रास हैंडलबार और एक बेंच सीट के साथ खुद को अलग बनाती है। इसका रेट्रो डिजाइन इसे पर्सनलाइज करने में भी मदद करता है। वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर स्टाइल के साथ अधिक आक्रामक लगती है।

Royal Enfield 650 Twins Alloy Wheels: रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के लिए आ रहा अलॉय व्हील का विकल्प, फरवरी में होगी लॉन्च

कुछ समय पहले 650 ट्विन्स की कीमत में भी वृद्धि की गयी थी। इस वजह से अब रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बीएस6 की कीमत 2.66 लाख रुपये से 2.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बीएस6 की कीमत 2.82 लाख रुपये से 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield To Launch Alloy Wheels For 650 Twins. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 12, 2020, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X