रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

रिवोल्ट भारत में अनपे इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्शन क्षमता में विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ दक्षिण भारत में प्लांट लगाना चाहती है।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

फिलहाल, कंपनी मानेसर, हरयाणा स्थित प्लांट में आरवी400 और आरवी300 बाइक का निर्माण कर रही है। यह प्लांट 1 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस प्लांट में कंपनी ने बाइक के प्रोडक्शन में गति लाई है जिससे बाइक के लिए वेटिंग पीरियड 5 महीने से घट कर 90 दिन हो गया है।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

रिवोल्ट आरवी400 और आरवी300 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। बाइक को पहले दिल्ली और पुणे में उपलब्ध किया गया था जिसके बाद अहमदाबाद और हैदराबाद में भी लॉन्च किया गया।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

ये बाइक्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आती हैं। रिवोल्ट ने इन बाइक को मासिक प्लान के साथ उतारा है यानि इसे एकमुश्त रूप से नहीं खरीद सकते है, यह एक मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान जैसा है, जिसमें आपको आरवी300 और आरवी400 के लिए हर महीने पैसे चुकाने होंगे।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

रिवोल्ट की ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस हैं। जिस वजह से यह सबसे आधुनिक बाइक्स बन गईं हैं। रिवोल्ट आरवी400 व आरवी300 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, की-लेस इग्निशन पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरीये जियोफेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेशन, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम पोसिशन और बैटरी हेल्थ फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

रिवोल्ट आरवी300 में 2.7 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, फुल चार्ज पर आप इस बाइक से 180 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकते हैं।

रिवोल्ट बढ़ाएगी इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन, दक्षिण भारत में लगाएगी नया प्लांट

वहीं रिवोल्ट आरवी400 में 3.24 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, फुल चार्ज पर यह बाइक 156 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है वहीं 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt will increase production of RV400 and RV300 electric bikes soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X