रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी रिवोल्ट ने दिल्ली और पुणे में अपने शोरूम खोलने के बाद अब अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी कर ली है। कंपनी अब तीन अन्य शहरों में अपने नए डीलरशिप शोरूम खोलने जा रही है। इन शहरों में चेन्नई, गांधी नगर और हैदराबाद शामिल है।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

आपको बता दें कि कंपनी इन तीनों शहरों में कई नए शोरूम खोलने वाली है। हांलाकि कंपनी ने अभी इसके लिए कोई निश्चत तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले माह तक इन शहरों में शोरूम खोल दिए जाएंगे।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

रिवोल्ट आरवी400 कुछ सैगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है। इस बाइक को एक मोबाइल ऐप "माई रिवोल्ट" से नियंत्रित किया जा सकता है। इस ऐप में कई फीचर्स जैसे राइड स्टैटिक्स, बैटरी स्टैटिक्स और कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

इसके अलावा इस ऐप से बाइक के बनावटी एग्जॉस्ट की आवाज को भी नियंत्रित किया जा सकता है। इस बाइक में आरवी400 के एक्जॉस्ट के लिए कुछ अलग-अलग आवाजें दी गई हैं, जिन्हें अपने मन-मुताबिक बदला जा सकता है।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

हांलाकि ये एग्जॉस्ट की ये आवाजें काफी बनावटी लगती हैं, लेकिन सड़क पर लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं। आरवी400 और आरवी300 इन दोनों ही बाइकों में नए और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

इन दोनों के लुक की बात करें तो रिवोल्ट आरवी300 और आरवी400 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, की-लेस इग्निशन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

रिवोल्ट आरवी300 में 2.7 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 1.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज पर 80-150 किलोमीटर की रेंज देती है।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

वहीं रिवोल्ट आरवी400 में 3.24 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है और सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की रेंज देती है।

रिवोल्ट तीन नए शहरों में अगले माह खोल सकता है कई शोरूम, जानिए कौन से हैं शहर

आरवी300 और आरवी400 को चार अलग-अलग तरीकों से चार्ज किया जा सकता है। इस दोनों बाइकों को प्लग इन चार्जिंग, निकाली जा सकने वाली बैटरी, बैटरी को बदलने वाले स्टेशन तथा घर पर ही बैटरी की डिलीवरी ली जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt will enter new cities next month, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X