Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

पूरे देश में लॉकडाउन हटने की प्रक्रिया जारी है, जिसके चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ऑपरेशन शुरू कर चुकी हैं। हालांकि कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को आंशिक रूप से जारी रखा गया है।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

लेकिन इसके बाद भी ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत मिली है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प ने भी चरणबद्ध तरीके से शहर से शहर अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

अपने ऑपरेशन के दौरान रिवोल्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक का पहला बैच अहमदाबाद और चेन्नई में डिलीवर किया है। अहमदाबाद में रिवोल्ट के दो जगहों रिवोल्ट हब नरोदा और रिवोल्ट हब हिमालय मॉल में शोरूम मौजूद हैं।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

इसी तरह से चन्नई में भी कंपनी के दो शोरूम मौजूद हैं। पहला रिवोल्ट हब वेलाचरी और दूसरा रिवोल्ट हब अन्ना नगर में स्थित है। अपने व्यापार के विस्तार के लिए रिवोल्ट ने मार्च 2020 में चार नए शहरों में अपने शोरूम शुरू किए थे।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

शुरुआती दौर में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों को अगस्त 2019 में सिर्फ दिल्ली और पूणे में ही बेचा था। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइकें रिवोल्ट आरवी400 और रिवोल्ट आरवी300 को मार्च से अन्य शहरों में बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

लेकिन पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया था। उस वक्त मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अहमदाबाद में 29 फरवरी, हैदराबाद में 2 मार्च, चेन्नई में 5 मार्च और मुंबई में मार्च के अंत तक काम शुरू करने की तैयारी में थी।

Revolt Electric Bikes Delivery Starts: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अहमदाबाद व चेन्नई में शुरू

कंपनी ने रिवोल्ट आरवी400 के वेटिंग पीरियड के बारे में भी बताया कि मार्च में दिए गए ऑडर्स के लिए अब इसका वेटिंग पीरियड 5 माह से कम होकर 90 दिनों का हो गया है। बता दें कि कंपनी ने आरवी300 को 1.11 लाख रुपये और आरवी400 को 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Electric Bikes Delivery Starts In Ahmedabad And Chennai Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 17, 2020, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X