Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

होंडा टू-व्हीलर इंडिया ने एक योजना के तहत स्पेन की पेट्रोलियम कंपनी रेप्सोल लुब्रिकेंट के साथ व्यापारिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत रेप्सोल लुब्रिकेंट भारत में होंडा के दोपहिया वाहनों के लिए विशेष रूप से लुब्रिकेंट और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्माण करेगी। इन उत्पादों को 'होंडा रेप्सोल मोटो' ब्रांड के तहत बेचा जाएगा।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

रेप्सोल होंडा के लिए लुब्रीकेंट का उत्पादन करेगी जो अन्य लुब्रीकेंट के मुकाबले ज्यादा प्रोटेक्शन और कम मैंटेनेंस वाली होंगी। रेप्सोल का दावा है कि होंडा के लिए बनाये गए उत्पादों के इस्तेमाल से इंजन लाइफ में भी बढ़ोतरी होगी और परफॉरमेंस में भी वृद्धि होगी।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

रेप्सोल होंडा टू-व्हीलर के लिए दो तरह के इंजन आयल का उत्पादन करेगी, जिसमे बाइक और स्कूटर के लिए अलग-अलग इंजन ऑयल शामिल हैं। होंडा रेप्सोल मोटो बाइकर 10डब्ल्यू30 एमए को बाइक के लिए तैयार किया जाएगा, जबकि होंडा रेप्सोल मोटो स्कूटर 10डब्ल्यू30 एमबी को स्कूटर की लिए बनाया जाएगा।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

दोनों इंजन ऑयल 800एमएल, 900एमएल और 1000एमएल के पैक में नवंबर से देश भर में उपलब्ध कर दी गई है। बता दें कि होंडा ने अक्टूबर में 5,27,180 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी महीने में 5,17,845 यूनिट बिक्री के मुकाबले 2 प्रतिशत अधिक है।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

घरेलू बिक्री की बात करें तो अक्टूबर 2020 में 4,94,459 यूनिट बिक्री की गई है जो पिछले साल इसी महीने 4,87,819 यूनिट की बिक्री की तुलना में 1 प्रतिशत अधिक है। होंडा मोटरसाइकिलों की एक्सपोर्ट की बात की जाए तो, कंपनी ने अक्टूबर 2020 में पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32,721 यूनिट टू-व्हीलर का निर्यात किया है।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

होंडा मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपनी 350 सीसी बाइक होंडा हाइनेस को लॉन्च किया है। यह बाइक भारत में क्रूजर सेगमेंट की बादशाह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के टक्कर में उतारी गई है। फीचर्स के हिसाब से होंडा हाईनेस अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक से आगे है।

Repsol Engine Oil: रेप्सोल ने होंडा टू-व्हीलर के लिए लॉन्च किया इंजन ऑयल, जानें

होंडा हाईनेस को कंपनी ने कई नए और आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसके कारण यह 350 सीसी रेंज की अन्य बाइक से काफी अलग और अपडेटेड है। होंडा हाइनेस 350 जावा और बेनेली इम्पेरियल जैसे मॉडलों से भी मुकाबला करेगी। जल्द ही इस सेगमेंट में सुजुकी भी एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Repsol lubricant launched two wheeler engine oil for Honda two wheelers. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 13, 2020, 17:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X