रैपिडो ने मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाएं की शुरू, 6 रुपये में करें 1 किमी का सफर

बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी रैपिडो ने मुंबई में अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है। रैपिडो बाइक टैक्सी देश के मेट्रो शहरों समेत कई अन्य शहरों में सेवाएं प्रदान करती है। दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, नोएडा, चेन्नई, कोलकाता जैसे कई शहरों में रैपिडो बाइक टैक्सी उपलब्ध है।

Rapido Bike Taxi Services: रैपिडो ने मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाएं की शुरू, 6 रुपये में करें 1 किमी का सफर

रैपिडो बाइक टैक्सी 6 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से उपलब्ध है। पहली बार रैपिडो पर सवारी करने पर ग्राहकों को पहली राइड पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाता है, साथ है कई बार राइड करने पर डिस्काउंट अथवा वाउचर भी दिए जाते हैं।

Rapido Bike Taxi Services: रैपिडो ने मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाएं की शुरू, 6 रुपये में करें 1 किमी का सफर

कंपनी ने मुंबई में सेवाएं शुरू करने के दौरान बताया कि शहर में प्रतिदिन 80 लाख से अधिक लोग यातायात के लिए लोकल ट्रेन, बसों अथवा टैक्सी का सहारा लेते हैं। महामारी के दौरान सभी सेवाओं के बंद होने पर कंपनी को अपनी उपस्थिति बनाने का अवसर मिला है।

रैपिडो ने मुंबई में 2000 राइड पार्टनर के साथ सेवाओं को शुरू किया है। कंपनी अगले 2 सालों में महाराष्ट्र दो लाख से अधिक राइड पार्टनर्स का नेटवर्क खड़ा करना चाहती है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की डिलीवरी के लिए कंपनी ने कई रिटेल आउटलेट के साथ साझेदारी की थी।

Rapido Bike Taxi Services: रैपिडो ने मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाएं की शुरू, 6 रुपये में करें 1 किमी का सफर

लॉकडाउन के दौरान रैपिडो ने बिग बास्केट, बिग बाजार और स्पेंसर जैसे रिटेल आउटलेट के साथ साझेदारी की से लोगों को होने डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध की थी। जरूरी सामान को घर तक पहुंचाने के लिए रैपिडो ने 16,000 लोकल ग्रॉसरी और मेडिकल स्टोर से साझेदारी की है।

देश के 90 शहरों में रैपिडो की होम डिलीवरी सेवाएं उपलब्ध हैं। कंपनी के 70 प्रतिशत से अधिक ड्राइवर डिलीवरी सर्विस प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। कंपनी अपनी डिलीवरी सेवाओं का विस्तार करने के लिए ग्रोफर्स, डंज़ो, फ्रेशहोम के साथ भी साझेदारी की है।

Rapido Bike Taxi Services: रैपिडो ने मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाएं की शुरू, 6 रुपये में करें 1 किमी का सफर

रैपिडो ने दावा किया है कि कंपनी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए अपने ड्राइवर-पार्टनरों और ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। बता दें, ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी लॉकडाउन के अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए उबर कैब्स से साझेदारी की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rapido starts bike taxi services in Mumbai details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 30, 2020, 17:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X