Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें

प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है, इसे 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर उतारा जाना है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 75,999 रुपये की कीमत पर लाया जाना है, यह कंपनी की पांचवी मॉडल होने वाली है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

कंपनी का दावा है कि इस नई मॉडल के साथ बेहतर परफोर्मेंस देने वाली है। प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक में 1.5 kW का बैटरी पैक या अधिक ताकतवर 2.2 kW का बीएलडीसी मोटर लगाया जाएगा जो अपनी पॉवर 2.5 kW बैटरी से लेने वाली है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 5 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा ईको मोड में 120 किमी की रेंज प्रदान करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिक जानकारी लॉन्च के दिन खुलासा करने वाली है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

वर्तमान में कंपनी 70,000 स्क्वेयर फीट की जगह पर इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन करती है और उनकी यह प्रोडक्शन फैसिलिटी पर हर महीने 20,000 यूनिट का उत्पादन किया जा सकता है, इसमें 10 MWh की बैटरी उत्पादन क्षमता भी शामिल है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

वर्तमान में कंपनी के देश भर के 20 राज्यों में 100 से अधिक डीलरशिप है। इसके सीईओ ने बताया कि कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेवलप किया गया है, जो रेंज के मामलें में बेहतर है व ढेर सारे नए फीचर्स भी इसमें जोड़े गये हैं।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक में इन-हाउस बनाई गयी बीटीएमएस लगाया गया है जो हाई परफोर्मेंस व लंबी लाइफ देने में मदद करती है। कंपनी अपने पहले ही साल में एक लाख यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री करने की ओर देख रही है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

प्योर ईवी अब अपने प्रोडक्शन फैसिलिटी को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है और प्रति वर्ष 2 लाख यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है, साथ ही 0.5 GWh बैटरी के उत्पादन का भी लक्ष्य लेकर चल रही है।

Pure EV Etrance Neo Electric Launch: प्योर ईवी ईट्रांस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत, रेंज

कंपनी को पिछले साल करीब 259 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट मिली है। इसके साथ ही ओला जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने वाली है, खबर है कि भारत व यूरोप में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pure EV Etrance Neo Electric Launch Details: Price, Range. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 21:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X