Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 1,25,997 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अप्रीलिया एसएक्सआर 160 को कंपनी की वेबसाइट से 5,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर को डीलरशिप तक पहुंचाना शूरू कर दिया है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अप्रीलिया एसएक्सआर 160 को सबसे पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। वैसे तो इसे पहले ही कुछ समय पहले ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्च में देरी हो गयी है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को कंपनी ने खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसे यूरोपियन डिजाइन लैंग्वेज दी गई है, जो देखने में काफी अपीलिंग लगती है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एबीएस-सीबीएस, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, बड़ी कम्फर्टेबल सीट दी जा सकती है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इस स्कूटर में कंपनी ने फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्प्लिट ग्लोव बॉक्स दिया है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और बड़ा विंडस्क्रीन भी दिया है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर में उठे हुए हैंडलबार, 12 इंच अलॉय व्हील और एबीएस का फीचर दिया है। इंजन की बात करें तो इसमें 160 सीसी इंजन लगाया जाएगा, जो कि 11 बीएचपी की पॉवर और 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

अप्रीलिया ने इस इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही ग्राहकों को मोबाइल कनेक्टिविटी एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है, जिसकी मदद से इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

Aprilia SXR 160 Launched In India: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प दिया गया। अप्रीलिया एसएक्सआर 160 अपनी तरह की पहली स्कूटर होगी, जिसमें स्टाइल, परफोर्मेंस और कम्फर्ट राइडिंग अनुभव का बेहतरीन तालमेल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio India Launches Its Aprilia SXR 160 Maxi Scooter Price Features Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X