पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

पियाजियो इंडिया ने प्रोटेक्टिव सपोर्ट और सर्विस उपायों की एक सीरीज चलाने की घोषणा की है। इस सीरीज के जरिए पियाजियो इंडिया अपने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों की जरूरतों और समस्याओं को लॉकडाउन के दौरान सुलझाएगी।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि जिन ग्राहकों के पास ओरिजनल वारंटी है और जो इस लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही है, तो उनके वारंटी पीरियड को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 30 दिनों तक बढ़ाया जाएगा।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

पियाजियो का कहना है कि वारंटी पीरियड में यह बढ़ोत्तरी वेस्पा और अप्रीलिया के सभी वाहनों के लिए लागू की गई है। अपने ग्राहकों की समस्या को हल करने और उनके सपोर्ट के अलावा पियाजियो ने कोरोना वायरस से लड़ने में भी मदद की है।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

कोरोना वायरस पिछले कई सालों में हुई एक खतरनाक महामारी है। इस खतरनाक वायरस ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह से रोक दिया है। बहुत से लोगों की नौकरी और खाने की भी समस्या हो गई है।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

इटली की ऑटोमोटिव कंपनी पियाजियो ने इस दौरान बहुत से लोगों को खाने पैकेट बांटे हैं। आपको बता दें कि कंपनी की बारामती फेसेलिटी के पास पियाजियो ने लगभग 1000 लोगों को रहने की जगह दी है और खाने की व्यवस्था भी कर रही है।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

इसके साथ ही कंपनी ने बारामती के स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आइसोलेशन वार्डों का भी निर्माण कराया है। इसके साथ ही कंपनी ने पुणे में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई) की भी व्यवस्था की है।

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा और अप्रीलिया के ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को बढ़ाया

कंपनी ने पुणे के सेसून सरकारी अस्पलात में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजेश यूनिट भी स्थापित की हैं। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पियाजियो प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि (पीएम केयर फंड) में भी सहायता करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio India extends warranty period for Aprilia, Vespa customers amidst Covid-19 lockdown, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 22, 2020, 18:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X