Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है तथा लॉकडाउन चौथे चरण में जारी है। पिछले तीन महीने से लॉकडाउन चल रहा है तथा लोगों को बाहर सफर करने से रोका गया है। ऐसे में दैनिक कमाई करने वाले जैसे ऑटो ड्राईवर लोग बहुत प्रभावित हुए है।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

ऐसे में पियाजियो (PIAGGIO) ऑटो ड्राईवर व उनकी परिवार की मदद के लिए सामने आई है, कंपनी ने कुल 11,000 राशन किट बांटे है। यह राशन किट ऑटो ड्राईवरों के परिवार का दो महीने तक भरन पोषण करने के काम आएगी।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

कंपनी के एमडी ने कहा है कि ऐसे संकट के समय में ऑटो ड्राईवर व ट्रांसपोर्ट वर्कर कम्युनिटी के साथ हम खड़े है तथा उन्हें पूरी मदद करने वाले है। वह कोविड19 के समय में बहुत बड़े संकट से गुजर रहे है। हमने अब उनके 2 महीने के खाने का ख्याल रखा है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

आपको बता दें कि कंपनी की बारामती फेसेलिटी के पास पियाजियो ने लगभग 1000 लोगों को रहने की जगह दी है और खाने की व्यवस्था भी कर रही है।इसके साथ ही कंपनी ने बारामती के स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आइसोलेशन वार्डों का भी निर्माण कराया है।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

कंपनी ने पुणे के सेसून सरकारी अस्पलात में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजेश यूनिट भी स्थापित की हैं। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पियाजियो प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि (पीएम केयर फंड) में भी सहायता कर चुकी है।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि कंपनी अपने बारामती प्लांट में काम फिर से शुरू करने वाली है, सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि इस दौरान सरकार के सभी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

पियाजियो ने इसके साथ ही अपने 6 रीजिनल ऑफिस भी खोल दिए है तथा कंपनी के डीलरशिप को भी खोल दिया गया है। कंपनी के सभी डीलरशिप पर ग्राहकों व कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सरकार के सभी नियम का प्लान किया जा रहा है।

Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers: पियाजियो ने ऑटो ड्राइवरों को बांटे राशन किट

पियाजियो ने कहा है कि वर्तमान में 135 तीन पहिया वाहन डीलरशिप व 65 दोपहिया वाहन डीलरशिप खोल दिए गये है। इसके साथ ही ग्राहक सभी सर्विस व वारंटी का लाभ भी ले सकते है। कंपनी ने सभी सेवा लॉकडाउन की घोषणा के बाद बंद कर दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio Donates Ration Kits To Auto Rickshaw Drivers. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X