Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

देश में त्योहारों के अवसर पर पियाजियो ने वेस्पा और अप्रीलिया के वाहनों की खरीद पर 10,000 रुपये तक के ऑफर देने की घोषणा की है। फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी वाहन के इंश्योरेंस, ऑनलाइन बुकिंग पर कैशबैक और कम्प्लीमेंटरी एक्सेसरीज पर ऑफर्स की पेशकश करेगी। यह फायदा 16 नवंबर से वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर्स की खरीद पर दिए जाएंगे।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

कंपनी ने बताया है कि वाहन के इंश्योरेंस पर ग्राहक 7,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वाहनों की रेंज पर ग्राहकों को 4,000 रुपये की कम्प्लीमेंटरी एक्सेसरीज भी दी जाएगी, साथ ही ऑनलाइन बुकिंग करने पर 2,000 रुपये का अतरिक्त लाभ दिया जाएगा।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

इसके अलावा इस साल दशहरे और दिवाली में खरीद पर 5 साल की वारंटी के साथ पहले साल के लिए फ्री सर्विस और दो साल का मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस सेवा भी प्रदान की जाएगी। यह ऑफर्स पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया के सभी आधिकारिक डीलरशिप पर लागू होंगे।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

बता दें कि भारत में अप्रीलिया 160 सीसी मैक्सी स्कूटर का टीजर जारी कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर का खुलासा फरवरी में हुए 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में किया था। इस स्कूटर को सितंबर में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कंपनी ने इसके लॉन्च को टाल दिया है।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अब इसे इस साल दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अप्रीलिया अपने 125 सीसी स्कूटर अप्रीलिया एसआर 125 को भारत में बंद कर सकती है। 125 सीसी सेगमेंट में कंपनी भारत में एसआर 125 और स्टॉर्म 125 स्कूटर बेच रही है।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

अप्रिलिया एसआर 125 को बंद करने के पीछे कंपनी ने कारण बताते हुए कहा है कि इन दोनों स्कूटरों की कीमत में काफी ज्यादा अंतर नहीं है। अप्रिलिया एसआर रेंज काफी प्रीमियम है इसलिए कंपनी इस रेंज में केवल एसआर 150 को बेचेगी।

Vespa-Aprilia Festive Discount: वेस्पा और अप्रीलिया के टू-व्हीलर पर उठाएं 10,000 रुपये के फायदे

वहीं, 125cc सेगमेंट में अब केवल स्टॉर्म 125 को बेचा जाएगा। भारत में अप्रिलिया एसआर 125, कंपनी की दूसरी स्कूटर है। अप्रिलिया एसआर 150 एक प्रीमियम स्कूटर है और इसका परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है, इसलिए कंपनी एसआर रेंज को प्रीमियम स्कूटर रेंज में बनाए रखना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio announces festive benefits on Vespa and Aprilia range of two wheelers details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 13, 2020, 20:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X