Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्वामित्व वाली बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी प्यूजियो मोटरसाइकिल ने हाल ही में अपनी प्यूजियो डिजैंगो 125 के 210वीं एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। यह नया स्कूटर प्यूजियो की मोटरसाइकिल विंग की स्थापना के लिए याद नहीं दिलाता है।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

असल यह पारिवारिक व्यवसाय का उत्सव है जो कि कंपनी की स्थापना से पहले हुआ था। प्यूजियो परिवार ने साल 1810 में फ्रांस में कॉफी मिलों और साइकिल के निर्माता के रूप में व्यवसाय शुरू किया था। बता दें प्यूजियो की स्थापना साल 1896 में आर्मंड प्यूजियो ने की थी।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

जानकारी के अनुसार साल 2015 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पीएसए ग्रुप से स्वतंत्र इस मोटरसाइकिल विभाग (51 प्रतिशत) में शेयर्स की हिस्सेदारी खरीद ली थी। इसके बाद साल 2019 में प्यूजियो मोटरसाइकिल महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

प्यूजियो डिजैंगो 125 का 210वीं एनिवर्सरी एडिशन एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है, जिसके सिर्फ 21 यूनिट का ही उत्पादन किया जाएगा। इस स्कूटर को फ्रेंच राष्ट्रीय ध्वज के तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें ब्लू, व्हाइट और रेड कलर शामिल हैं।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

इसके फ्रंट प्रोफाइल में व्हाइट कलर के बॉडी पैनल के साथ रेड और ब्लू कलर की वर्टिकल स्ट्रिप को देखा जा सकता है। साइड प्रोफाइल में स्कूटर के निचले हिस्से को ब्लू कलर में रखा गया है और इसमें क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो इसे ओवरलैप करती है।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

स्कूटर के ऊपरी हिस्से को व्हाइट कलर में रखा गया है। इस स्कूटर में स्प्लिट सीट्स का इस्तेमाल किया गया है और रेड कलर के लेदर कवर पर व्हाइट कलर की स्टिचिंग का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर की पूरी बॉडी पर ‘210 इयर एनिवर्सिरी' के स्टिकर लगाए गए हैं।

Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition: प्यूजियो डिजैंगो 125 210वीं एनिवर्सिरी एडिशन लॉन्च

इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 10 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 8.9 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Peugeot Django 125 210th Anniversary Edition Launched Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X