India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, जानें

वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने घोषणा की है कि कंपनी अक्टूबर में भारत में बनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है। वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की क्रीडन देश में निर्मित सबसे तेज बाइक होने वाली है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक का रोड ट्रायल और सभी तरह के टेस्ट पूरे कर लिए हैं।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

कंपनी ने बताया है कि क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है जो अब तक भारत में बने सभी इलेक्ट्रिक बाइक से अधिक है। साथ ही इस बाइक का टॉर्क 165 Nm है जो इसे सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक बनाता है।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

इस बाइक को 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बाइक को अक्टूबर में लॉन्च करने के साथ डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में बाइक को दिल्ली,मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में डिलीवर किया जाएगा।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

इन शहरों में बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसके लिए ग्राहक को कोई भी डिपाजिट रकम जमा करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने बताया है कि बाइक टैक्सी और डिलीवरी ऑपरेटरों के लिए भी विशेष बाइक तैयार करने की योजना पर काम जारी है।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दावा है कि क्रीडन की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा, जबकि टॉर्क 165 Nm है जो एक टू-व्हीलर के लिए काफी अधिक है। इस बाइक में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो एक कम्यूटर बाइक के लिए परफेक्ट हैं।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सीईओ, गौरव उप्पल कहते हैं कि बाइक हाई परफॉरमेंस होने के साथ मजबूत भी है। बाइक का चेसिस कंपनी ने खुद ही डिजाइन किया है जबकि सीएट के टायर और मुंजाल शोवा के सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।

India’s Fastest Electric Bike: देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक अक्टूबर में होगी लाॅन्च, इतनी होगी कीमत

बाइक में बैटरी से लेकर मोटर तक सभी उपकरण भारत में ही बनाये गए हैं इसलिए इनका रिप्लेसमेंट भी आसान और कम खर्चीला होगा। कंपनी 2021 में एक नई बाइक को उतारने की भी योजना तैयार कर रही है। इस बाइक में 2 kWh की मोटर का इस्तेमाल होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
One Electric Motorcycle to launch KRIDN fastest electric bike in India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 10, 2020, 15:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X