One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती है इतना रेंज

वन इलेक्ट्रिक क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा कर दी है, इसकी डिलीवरी हैदराबाद व बैंगलोर में शुरू की गयी है। इसके बाद अगले महीने तमिल नाडु व केरल में डिलीवरी शुरू की जायेगी और उसके बाद महाराष्ट्र व दिल्ली-एनसीआर में इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की जायेगी।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक को 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है जिसे मेट्रो शहरों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इन शहरों में बाइक की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसके लिए ग्राहक को कोई भी डिपाजिट रकम जमा करने की जरूरत नहीं है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

कंपनी का दावा है कि क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 95 किलोमीटर/घंटा है, यह बाइक ईको मोड में 110 किमी व नार्मल मोड में 100 किमी का रेंज प्रदान करती है। वन इलेक्ट्रिक का कहना है कि यह बाइक 0 - 60 किमी/घंटा की गति सिर्फ 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

वन इलेक्ट्रिक के सीईओ गौरव उप्पल ने बताया कि हैदराबाद व बैंगलोर ने प्री-बुकिंग में बहुत ही इंटरेस्ट दिखाया था जिस वजह से इन शहरों में डिलीवरी पहले शुरू की गयी है। टेस्ट राइड से डीलर द्वारा मिली फीडबैक के अनुसार स्पीड व पॉवर के बेहतरीन परफोर्मेंस से ग्राहक हैरान है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

उन्होने बताया कि इसके साथ ही ग्राहक बिना गियर वाली इतनी दमदार बाइक चलाकर खुश है। ग्राहकों को सिर्फ कॉस्ट ऑफ ओनरशिप के बारें में बताना पड़ता है कि यह पेट्रोल वाहन से कम है। ऐसे में ईवी एडोप्शन के लिए कम इंटरेस्ट रेट बहुत जरूरी होने वाले है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

वन इलेक्ट्रिक की यह बाइक 80 प्रतिशत लोकलाइज्ड पार्ट्स से बनाई जाती है। कंपनी अब उत्पादन को तेज करने ,की योजना बना रही है, वर्तमान में कंपनी प्रति महीने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक के 1000 यूनिट उत्पादन करने की क्षमता रखती है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

कंपनी का कहना है कि उन्हें क्रीडन बाइक को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट से प्रतिक्रिया मिली है, कंपनी दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका व मिडिल ईस्ट में कई पार्टनर के साथ बातचीत कर रही है। यह बाइक का टॉर्क 165 न्यूटन मीटर है जो इसे सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक बनाता है।

One Electric Begins Deliveries: वन इलेक्ट्रिक ने क्रीडन इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की शुरू, देती हैं 110 किमी का रेंज

कंपनी 2021 में एक नई बाइक को उतारने की भी योजना तैयार कर रही है। इस बाइक में 2 kWh की मोटर का इस्तेमाल होगा। इस बाइक में 3 kWh की लिथियम बैटरी लगाई गयी है, ब्रेकिंग के लिए सामने 240 मिमी व पीछे 220 मिमी ब्रेक लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
One Electric Begins Deliveries of Kridn Electric Bike. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 14:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X