Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर्स ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

ओकिनावा स्कूटर ने अपने आईप्रेज प्लस और रिज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए 'ईको ऐप' लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन स्कूटर को स्मार्ट बनाता है और ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी ने इस एप्लीकेशन को एंड्राइड और आईओएस के लिए लॉन्च किया है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

यह ऐप उपयोगकर्ताओं को एक उन्नत, तकनीकी सक्षम अनुभव प्रदान करने के लिए कई फीचर्स के साथ आता है। इस ऐप की मदद से गूगल मैप्स के जरिये स्कूटर की लाइव लोकेशन पता की जा सकती है साथ ही स्कूटर का सैटेलाइट व्यू भी देखा जा सकता है। इस ऐप से पार्क किये गए स्कूटर का लोकेशन पता कर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

इस ऐप की तकनीक स्कूटर को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है। ईको ऐप की मदद से सिर्फ एक क्लिक पर स्कूटर को इनेबल या डिसएबल किया जा सकता है। यह तकनीक स्कूटर को चोरी होने से बचाती है। ऐप में दिए गए 'सिक्योर पार्क' फीचर से स्कूटर के हिलने पर या उसे स्टार्ट करने की कोशिश करने पर स्कूटर के मालिक को एक नोटिफिकेशन भेज दिया जाता है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

ऐप न केवल वाहन को सुरक्षित करता है, बल्कि संकट के समय में उपयोगकर्ता के लिए भी काम आता है। यह ऐप ‘एसओएस मैसेजिंग' सुविधाओं से लैस है जो सक्रिय होने पर, तुरंत उपयोगकर्ता के आपातकालीन संपर्कों पर समय और स्थान के साथ संदेश भेज देता है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

एक स्मूथ राइड के लिए उपयोगकर्ता को वाहन की स्थिति के बारे में सूचित रहना चाहिए। इस मोबाइल एप्लिकेशन के साथ, उपयोगकर्ता स्कूटर की स्पीड, लो बैटरी अलर्ट सेटअप, रेंज निर्धारित का सकता है। एक परेशानी मुक्त राइड के लिए इस ऐप के माध्यम से वाहन की स्थिति सुनिश्चित की जा सकती है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

यह ऐप जियोफेंस फीचर के साथ भी आता है, इस फीचर से स्कूटर की अधिकतम ट्रैवलिंग रेंज निर्धारित की जा सकती है। जियोफेंसिंग सेट करने के बाद अगर स्कूटर निर्धारित रेंज से बहार जाती है तो इसकी सुचना वाहन मालिक को मिल जाती है।

Okinawa Launches Eco App: ओकिनावा स्कूटर ने लाॅन्च किया ‘ईको ऐप’, करेगा स्कूटर की सुरक्षा

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्थापना 2015 में की गई थी। कंपनी मेक इन इंडिया के तहत स्कूटर का 100 प्रतिशत निर्माण भारत में करती है। ओकिनावा देश की कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में है जिसके डीलरशिप नेटवर्क देश भर में फैले हुए हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा इलेक्ट्रिक बाइक का भी निर्माण कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa scooters launches eco app for security purposes details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X