2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

पियाजियो (PIAGGIO) ने नई वेस्पा वीएक्सएल व एसएक्सएल की बुकिंग शुरू कर दी गयी है, कंपनी ने अपनी वेबसाईट पर इसकी बुकिंग 1000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कराई जा सकती है। कंपनी दोनों स्कूटर को अपडेट करके ला रही है।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने देश भर में अपने डीलरशिप शुरू कर दिए हैं, पियाजियो ने इन दोनों स्कूटर के लिए अलग से वेबसाईट तैयार की है। अगर ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कराते है तो उन्होंने 2000 रुपये तक लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसे देश भर के डीलरशिप में उपलब्ध कराएगा।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

नई वेस्पा वीएक्सएल व एसएक्सएल को पुराने मॉडल के मुकाबले बड़े बदलाव नहीं किये गए हैं। इन्हें मोनोकाक स्टील बॉडी पर तैयार किया गया है। फीचर्स के लिहाज से नए एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट व एडजस्टेबल रियर सस्पेंसन दिया गया है।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने बताया कि पुराने मॉडल के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव मोनोकाक स्टील बॉडी, तीन कोट बॉडी कलर व एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्विन पॉट कैलीपर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाया गया है।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

वेस्पा वीएक्सएल व एसएक्सएल में बीएस6 अनुसरित 125 सीसी व 150 सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, इंजन लगाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इन दोनों स्कूटर को जुलाई के पहले हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी लगातार अपने प्रीमियम ब्रांड वेस्पा को बेहतर करने में लगी हुई है।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने सभी शोरूम पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने बताया है कि सभी डीलरशिप को सुरक्षित वातावरण में चलाया जा रहा है। हर डीलरशिप पर एक टीम टीम तैनात की गई है जो कॉन्टैक्टलेस ग्रीटिंग करने, सुरक्षात्मक गियर पहनने, हैंड सैनिटाइटर सहित सामाजिक डिस्टर्बेंस प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे रही हैं।

2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings: नई वेस्पा वीएक्सएल फेसलिफ्ट व एसएक्सएल की बुकिंग हुई शुरू

हाल ही में वेस्पा ने भारत में नोटे 125 बीएस6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। वेस्पा नोटे 125 बीएस6 को बाजार में 91,864 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में 17,000 रुपये की बढ़त की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Vespa VXL Facelift And SXL Bookings Starts. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X