2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी एडवेंचर बाइक ट्रायम्फ टाइगर 900 की रेंज को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरिएंट में बाजार में उतारा है। अब इस बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

बाइक वाले के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को देश भर में अपने डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही कंपनी के एक डीलरशिप पर इस बाइक को देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि कंपनी इस बाइक को 13.70 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

ट्रायम्फ ने अपनी इस एडवेंचर बाइक को तीन वैरिएंट ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी, टाइगर 900 रैली और टाइगर 900 रैली प्रो में उतारा है। इसके बेस वैरिएंट जीटी की कीमत 13.70 लाख है, वहीं टाइगर 900 रैली की कीमत 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और रैली प्रो की कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

ट्रायम्फ टाइगर 900 के डिजाइन की बात करें तो इसे पहले से पतला हेडलैंप, सामने के हिस्से को रिडिजाइन और नया विंडस्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही फ्यूल टैंक, सीट व एग्जॉस्ट को भी बदला गया है, यह देखने में अब पहले से ज्यादा आकर्षक लगती है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

सुरक्षा के लिहाज से इसमें नया कोर्नारिंग एबीएस, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 888 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 92.6 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

कंपनी ने इस इंजन के टॉर्क में 8 न्यूटन मीटर की बढ़ोत्तरी की है और अब यह इंजन 87 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में बेहतर लो-एंड ग्रंट देने के लिए फायरिंग आर्डर में बदलाव किया गया है। टार्क में बढ़त के अलावा इसके वजन में कमी की गयी है।

2020 Triumph Tiger 900 Deliveries: ट्रायम्फ ने टाइगर 900 को डीलरशिप पर पहुंचाना किया शुरू

कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया है, जिसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन, गो प्रो कंट्रोल, फोन कॉल और म्यूजिक ऑपरेशन की विकल्प मिलता है। यह सब स्विच क्यूब की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है और यह 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Triumph Tiger 900 Spotted Arriving At Showrooms Deliveries To Start Soon, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 30, 2020, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X