2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki Motorcycle ने आज ग्लोबल मार्केट में नई Suzuki SV 650 को पेश कर दिया है। यह एक नेकेड मिडिल वेट बाइक है जिसे पहले जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और उसके बाद अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा।

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

Suzuki Motorcycle ने इस बाइक को चार नए रंग विकल्प में पेश किया है। इसमें मिस्टिक सिल्वर, मैटेलिक, मैट ब्लैक मैटेलिक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं।

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

बाइक के फ्रेम के रंग को बाइक के बेस रंग से अलग रखा गया है। जबकि यह बाइक आल ब्लैक रंग विकल्प में भी उपलब्ध जिसमे फ्रेम और बॉडी के रंग को एक रखा गया है।

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

इंजन और पॉवर की बात की जाए तो 2020 Suzuki SV 650 में 645 cc का वी-ट्विन लगाया गया है जो 76 bhp पॉवर और 64 Nm टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक का इंजन Suzuki V-Strom 650 XT ABS से लिया गया है जो कि भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

2020 Suzuki SV 650 में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लो आरपीएम असिस्ट दिया गया है जिसकी मदद से बाइक को कम स्पीड पर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई पेश, जानिए क्या है इसमें खास

फिलहाल कंपनी का 2020 Suzuki SV 650 को भारत में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन अगले साल यानि 2021 के सेकेंड हाफ में इसे लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki SV 650 unveiled engine features details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 18:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X