Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार बढ़ती जा रही है। अब तक कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में उतारे हैं। इनमें कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां हैं, जो कुछ नई कंपनियां भी हैं। बता दें कि हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बीगॉस ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

वहीं अब भारतीय बाजार में एक नए स्टार्टअप सिम्पल एनर्जी ने कदम रखा है और अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी स्कूटर की लॉन्च के पहले ही काफी बड़े दावे किए हैं।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

इससे पहले कि हम आपको इस कंपनी के उत्पाद के बारे में बताएं, उससे पहले आपको बता दें कि सिम्पल एनर्जी की शुरुआत सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये से हुई है और अगले माह तक यह कंपनी 1 मिलियन डॉलर की होने वाली है। कंपनी का "मार्क-2" मॉडल प्रोडक्शन रेडी है।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को फरवरी 2021 तक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इस स्कूटर को बैंगलूरू के येलाहंका प्लांट में बनाया जाएगा और जून से जुलाई 2021 के बीच इसके 50,000 यूनिट तैयार किए जा सकते हैं।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

हाल ही सिम्पल एनर्जी की इस स्कूटर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फिलहाल इस स्कूटर को कोई नाम नहीं दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि सिम्पल एनर्जी की इस स्कूटर को परफॉर्मेंस स्कूटर रेंज में रखा जाएगा, क्योंकि कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 103 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

खास बात यह है कि कंपनी इस स्कूटर में जिस बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, वह पूरी तरह से चार्ज होने 280 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करेगी। अगर कंपनी का यह दावा सही होता है तो माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक दो-पहिया वाहनों का एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Simple Energy Electric Scooter: सिम्पल एनर्जी की ई-स्कूटर देगी 280 किमी से ज्यादा रेंज

फिलहाल इस स्कूटर के कुछ फीचर्स जैसे 280+ किमी रेंज, 40 मिनट चार्जिंग (होम), 17 मिनट चार्जिंग (स्टेशन स्टेशन), 103 किमी टॉप स्पीड और 0-50 पर 3.1 सेकेंड, 7-इंच टच डिस्प्ले आईपी67 सर्टिफाइड, 4जी कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स दिए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Simple Energy Electric Scooter Range 280km Launch Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X