RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

रेट्रो स्टाइल बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 ऐसी बाइक है, जिसकी भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। लोग इस बाइक को खरीदने के बाद इसमें कस्टमाइजेशन कराकर आफ्टर मार्केट साइलेंसर लगवा लेते हैं।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

इसी को देखते हुए बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 350 के लिए आफ्टर मार्केट साइलेंसर की एक पूरी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन सभी के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया है और इनकी जानकारी वहां से प्राप्त हो सकती है।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

रॉयल एनलफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए साइलेंसर की एक बड़ी रेंज पेश की है, जिसमें कुल 16 साइलेंसर को शामिल किया गया है। इनकी शुरुआती कीमत 3,300 रुपये है, वहीं कंपनी का सबसे महंगा साइलेंसर 3,600 रुपये का है।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

इस वेबसाइट की माने तो कंपनी ने स्ट्रेट कट, स्लैश कट और टेपर्ड एग्जॉस्ट की रेंज पेश की है। इसके साथ ही इन एग्जॉस्ट की लिस्ट से क्रोम फिनिश या ब्लैक कलर का विकल्प भी चुना जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी ने अपनी एग्जॉस्ट की पुरी लिस्ट पेश की है।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहक इन साइलेंसर को डायरेक्ट ऑर्डर नहीं कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को वेबसाइट जरिए ही अपने नजदीकी डीलरशिप पर इन्हें बुक करना होगा और फिर उनके नजदीकी सर्विस सेंटर पर इन साइलेंसर को इंस्टॉल किया जाएगा।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने घर पहुंच कर बाइक सर्विसिंग सेवा शुरुआत की है। कंपनी ने इसके लिए कुछ सर्विस बाइक्स को खास तौर पर तैयार किया है। इन बाइक्स के माध्यम से ग्राहकों की बाइक की सर्विस उनके घर पर आसानी से की जा सकती है।

RE Classic 350 Silencer Range: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए नई साइलेंसर रेंज हुई लॉन्च

इसके अलावा हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई कस्टम मेड हिमालयन का खुलासा किया है। इस बाइक में कंपनी ने टर्बोचार्जर इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इस बाइक का नाम हिमालयन एमजेआर रोच रखा है और इसे कंपनी के यूके स्थित टेक सेंटर के कस्टम बाइक डेवलेपमेंट आर्म ने बनाया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Royal Enfield Classic 350 Silencer Range Launched Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 28, 2020, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X