Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

बाइक चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्हीकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बाॅश ने एक इमरजेंसी मोटरसाइकिल क्रैश अलर्ट सिस्टम बनाया है। यह अलर्ट सिस्टम दुर्घटना के समय बाइक चालक की तत्काल सहायता करने में मदद करेगा।

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

दरअसल इस क्रैश सिस्टम को बाइक में एक डिवाइस के जरिये लगाया जा सकेगा जो 24x7 बाइक की निगरानी करेगा। इस डिवाइस में क्रैश अलर्ट सेंसर लगाया गया है जो बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने या गिरने पर बाॅश के सर्विस सेंटर में क्रैश अलर्ट सूचना भेज देगा।

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

यह उपकरण बाइक की गति और नियंत्रण के हिसाब से जानकारी इकठ्ठा करता है। इस जानकारी से डिवाइस पता लगता है कि बाइक की वर्त्तमान स्थिति क्या है। बाइक चलाते समय यह उपकरण बाइक के झुकने, ब्रेक लगाने या अचानक झटका लगने की जानकारी निकलता है।

MOST READ: TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी, जाने कितनीMOST READ: TVS Scooty Pep Plus BS6 Price Hike: टीवीएस स्कूटी पेप प्लस बीएस6 की कीमत में बढ़ोत्तरी, जाने कितनी

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

यह अलर्ट सिस्टम तय करता है कि बाइक सिर्फ गिरी है या दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सही जानकारी मिलने के बाद यह सिस्टम चालक की लोकेशन को तुरंत बाॅश सर्विस सेंटर भेज देता है जिसके बाद चालक के लिए तत्काल एम्बुलेंस सहायता भेजी जा सकती है।

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

फिलहाल बॉश इस तकनीक को जर्मनी में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जर्मनी में लॉन्च के बाद कंपनी इसे अन्य देशों में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी का कोई निर्धारित योजना नहीं है।

MOST READ: Bajaj Pulsar 125 BS6 Split-Seats India Launch: बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट बीएस6 जल्द होगी लॉन्चMOST READ: Bajaj Pulsar 125 BS6 Split-Seats India Launch: बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट बीएस6 जल्द होगी लॉन्च

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

बॉश इंडिया ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 करोड़ रुपये का दान किया है। कंपनी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री केयर्स फंंड में दान किए हैं और 45 करोड़ रुपये भारत की अलग-अलग कम्युनिटी के लोगों की मदद के लिए दान किए हैं।

Bosch Develops Motorcycle Crash Detection Tech: बाॅश ने किया बाइक क्रैश अलर्ट सिस्टम लाॅन्च

लॉकडाउन के दौरान बॉश इंडिया ने अपने बिदादी प्लांट में जरूरतमंदों के लिए खाना बना रही थी। कंपनी रोजाना करीब 4,000 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था कर रही थी। ये खाना उन मजदूरों को दिया जा रहा था, जो दूसरे राज्यों से काम की तलाश में यहां आए थे और लॉकडाउन के चलते यहां फंसे रह गए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New motorcycle crash detection alert technology developed by Bosch. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 19:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X