New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

इंडियन मोटरसाइकिल भारत में अपने नए चैलेंजर बाइक को इस साल के अंत तक उतार सकती है। इंडियन मोटरसाइकिल की पैरेंट कंपनी पोलरिस के इंडिया हेड ललित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कारण इंडियन चैलेंजर को लॉन्च करने में देरी हो रही है, कंपनी प्रयास कर रही है कि इस बाइक को 2020 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाए।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

बता दें कि भारत में इंडियन चैलेंजर की बुकिंग जनवरी में ही शुरू कर दी गई थी जिसके बाद उम्मीद थी की इस बाइक को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस के कारण बाइक के लॉन्च को टाल दिया गया था, अब स्थिति सामान्य होने पर बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

इंडियन चैलेंजर बाइक को अक्टूबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया था। बताया जाता है कि भारत में यह बाइक समान स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी। भारत में इस बाइक को कम्प्लीटली-नाॅक्ड-डाउन यूनिट के रूप में आयात की जाएगी।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

चैलेंजर बाइक भारत में तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, डार्क हॉर्स और लिमिटेड, में उपलब्ध हो सकती है। बाइक के फ्रंट चेसिस में सेमी फेंडर दिया गया है जो इसे रेट्रो लुक देता है। बाइक के हैंडल पीछे की तरफ झुके हुए हैं। यह चलाने में एक क्रूजर बाइक के जैसा अहसास कराती है।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

फीचर्स की बात करें तो, चैलेंजर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, फिक्स्ड फेयरिंग, वेदर प्रूफ 68-लीटर साइड बैग दिए गए हैं। चैलेंजर में आगे इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे फॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेक की बात करें तो आगे 320 एमएम ड्यूल डिस्क जबकि पीछे 298 एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील और बेहतर ग्रिप के लिए मेटजेलेर क्रूजटेक टायर लगाए गए हैं। बाइक में ड्यूल एग्जास्ट दिए गए हैं जो इसे एक दमदार लुक देते हैं। सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह बाइक बेहद खास है। बाइक में एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में कीलेस इग्निशन भी दिया गया है।

New Indian Challenger To Launch Soon: न्यू इंडियन चैलेंजर 2020 के अंत तक होगी लाॅन्च, जानें

इंडियन चैलेंजर में 1.8-लीटर लिक्विड कूल्ड, ट्विन सिलेंडर, 8-वाल्व इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी पॉवर और 178 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में स्लीपर क्लच असिस्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में इंडियन चैलेंजर की कीमत 32-36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी चैलेंजर की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Indian Challenger to launch soon features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 11:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X