होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

होंडा सीबीआर250आरआर को इस साल जुलाई में पेश किया जा सकता है। क्वाटर-लीटर इंजन वाली इस बाइक को बेहतरीन पावर और आकर्षक नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

यह जानकारी जापान की यंग मशीन से सामने आई है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो मौजूदा होंडा सीबीआर250आरआर में 249 सीसी पैरलल-ट्विन, 8 वॉल्व, डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

सीबीआर250आरआर का यह इंजन 12,500 आरपीएम पर 37.5 बीएचपी का पॉवर और 11,000 हजार आरपीएम पर 23 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

जानकारी के अनुसार होंडा नई सीबीआर250आरआर के लिए नए तरह से डिजाइन किए गए पिस्टन का इस्तेमाल करेगा, जिसकी मदद से 249 सीसी के इस इंजन से ज्यादा से ज्यादा पॉवर लिया जा सके।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

रिपोर्ट्स की माने तो इन बदलावों के बाद इस इंजन की पॉवर 37.5 बीएचपी से बढ़कर 40.4 बीएचपी तक हो सकती है। इस 40.4 बीएचपी की पॉवर के साथ नई सीआरबी250आरआर आने वाली कावासाकी जेडएक्स-25आर को कड़ी टक्कर देगी।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

रिपोर्ट्स की माने तो कावासाकी इन दिनों अपने नए 4-सिलेंडर हाई-वेविंग इंजन पर काम कर रही है, जो कि 44.4 बीएचपी से ज्यादा का पॉवर प्रदान करता है। कावासाकी जेडएक्स-25आर को अगले माह इंडोनेशिया में लॉन्च करने वाली है।

होंडा सीबीआर250आरआर इस साल जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जाने क्या हैं फीचर्स

इंजन में पॉवर की बढ़ोत्तरी के अलावा इस बाइक में स्लिपर क्लच और बाईडायरेक्शनल क्विक शिफ्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस नई सीबीआर में स्मार्ट-की सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda CBR250RR to debut in july details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 24, 2020, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X