Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

बाइक निर्माता कंपनी होंडा इंडिया भारत में अपनी सुपरस्पोर्ट बाइक होंडा सीआरबी1000आरआर-आर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के पहले ही पिछले हफ्ते कंपनी ने अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी और अब इस बाइक के बारे कुछ नई जानकारी सामने आ रही है।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

ताजा जानकारी के अनुसार होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल इंडिया, सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड स्टैंडर्ड मॉडल को 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतार सकती है।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

इसके अलावा इस बाइक के टॉप-स्पेक फायरब्लेड एसपी वैरिएंट को 34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा जा सकता है। इस बाइक की कीमत में इतना ज्यादा बढ़ोत्तरी एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि इसके पुराने मॉडल को भारत में 17 से 21 लाख रुपये के बीच बेचा जा रहा था।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

इन दोनों बाइकों के बने बनाए यूनिट (बिल्ट यूनिट) को भारत में आयत किया जाएगा। कंपनी ने 2019 आईकमा मोटरसाइकिल एक्सपो में इन दोनों बाइकों का खुलासा किया था। हालांकि कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने बाइकों की बुकिंग शुरू करने में देरी की है।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

होंडा मोटरसाइकिल ने दावा किया है कि यह दोनों बाइक चार सिलेंडर वाली कंपनी की सबसे पॉवरफूल बाइकें है। कंपनी ने यह भी कहा है कि दोनों सुपरबाइक पॉवरफुल होने के साथ सबसे तेज भी हैं। कंपनी दोनों बाइक को डिजाइन और फीचर्स में कई अपडेट के साथ उतारेगी।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

दोनों बाइक के इंजन को मोटो जीपी रेस में इस्तेमाल होने वाली बाइकों के इंजन के आधार पर बनाया गया है। यह दोनों बाइक्स 14,500 आरपीएम पर 212 बीएचपी की पॉवर और 12,500 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती हैं।

Honda CBR1000RR-R Price Revealed: होंडा सीबीआर1000आरआर-आर की कीमत का हुआ खुलासा

काफी पॉवरबाइक होने के बावजूद इनका वजन महज 200 किलोग्राम है। इस बाइक में अकरापोविक के एग्जॉस्ट पाइप लगाए गए हैं। फायर ब्लेड एसपी में क्विक शिफ्टर भी लगाया गया है। दोनों बाइक के इंजन में फिंगर फॉलोवर रॉकर आर्म, टाइटेनियम कोन रॉड और एल्युमीनियम के पिस्टन लगाए गए हैं जो बाइक के वजन को हल्का बनाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda CBR1000RR-R Price Revealed Expected Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 5, 2020, 15:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X