होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी की बुकिंग शुरू कर दी है। इन दोनों बाइकों की बुकिंग होंडा बिगविंग डीलरशिप पर की जा सकती है। इन दोनों बाइकों के बने बनाए यूनिट (बिल्ट यूनिट) को भारत में आयत किया जाएगा। कंपनी ने 2019 आईकमा मोटरसाइकिल एक्सपो में इन दोनों बाइकों का खुलासा किया था। हालांकि कोरोना महामारी के कारण कंपनी ने बाइकों की बुकिंग शुरू करने में देरी की है।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा मोटरसाइकिल ने दावा किया है कि यह दोनो बाइक चार सिलेंडर वाली कंपनी की सबसे पॉवरफूल बाइकें है। कंपनी ने यह भी कहा है कि दोनों सुपरबाइक पॉवरफुल होने के साथ सबसे तेज भी हैं। कंपनी ने दोनों बाइक को डिजाइन और फीचर्स में अपडेट के साथ उतरा है।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

दोनों बाइक के इंजन को मोटो जीपी रेस में इस्तेमाल होने वाले बाइकों के इंजन के आधार पर बनाया गया है। यह दोनों बाइक 14,500 rpm पर 212 bhp पॉवर और 12,500 rpm पर 113 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखते हैं।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

काफी पॉवरबाइक होने के बावजूद इनका वजन महज 200 किलोग्राम है। दोनों बाइक में अकरापोविक के एग्जॉस्ट पाइप लगाए गए हैं। फायर ब्लेड एसपी में क्विक शिफ्टर भी लगाया गया है।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

दोनों बाइक के इंजन में फिंगर फॉलोवर रॉकर आर्म, टाइटेनियम कोन रॉड और एल्युमीनियम के पिस्टन लगाए गए हैं जो बाइक के वजन को हल्का बनाते हैं। इसके अलावा बाइक में बाॅश के कई उपकरण लगाए गए हैं।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जो बाइक की रफ्तार, पॉवर, टॉर्क आउटपुट और ब्रेक को चालक के हिसाब से नियंत्रित करते हैं। दोनों बाइक में होंडा सेलेक्टेबले टॉर्क कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर आवश्यकता अनुसार टॉर्क निकलता है।

होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर फायरब्लेड की बुकिंग शुरु, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक को हल्का रखने के लिए एल्युमीनियम फ्रेम चेसी का इस्तेमाल किया गया है। होंडा का दावा है कि नया चेसी फ्रेम बाइक को पहले से अधिक संतुलित बनता है। सस्पेंशन की बात करें तो आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे बैलेंस फ्री कुशन लाइट शॉक अब्जार्बर लगाया गया है। दोनों बाइकों को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda CBR 1000RR-R Fireblade and Fireblade SP bookings open in India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X