New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

होंडा ने यूरोपीय बाजार के लिए 2021 सीबी125एफ (CB125F) का खुलासा कर दिया है। यह यूरोप में सबसे प्रसिद्ध बाइक में से एक रहा है और 2021 के लिए इसमें काफी कुछ अपडेट किया गया है। कंपनी का दावा है कि नए सीबी125एफ के डिजाइन में बदलाव किया गया है ताकि इसके वजन को कम किया जा सके।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, अगले साल होगी यूरोप में लाॅन्च

डिजाइन के हिसाब से 2021 सीबी125एफ को काफी अग्रेसिव लुक दिया गया है। यह बाइक सीबीएफ की बड़ी बाइक फैमिली के अनुसार स्पोर्टी बनाया गया है। बाइक में नया एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, अगले साल होगी यूरोप में लाॅन्च

इसके डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, फ्यूल इंडिकेटर, एवरेज इंडिकेटर जैसे फंक्शन दिए गए हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ बाइक में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलता है जो ट्रैफिक में फ्यूल की बचत करने में काफी कारगर है।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, अगले साल होगी यूरोप में लाॅन्च

सीबीएफ125 एफ के पुराने मॉडल का वजन 127 किलोग्राम है जबकि नए मॉडल का वजन 117 किलोग्राम है। नए मॉडल के वजन में 10 किलोग्राम की कमी की गई है जिससे बाइक की माइलेज और पॉवर में बढ़ोतरी हो सकती है।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

नए मॉडल में बाइक के चेसिस को नया डिजाइन दिया गया है जिससे वजन में कमी होने के साथ बाइक की हैंडलिंग और स्टेबिलिटी भी पहले से बेहतर हुई है। बाइक के इंजन का वजन अब पहले से 7 किलोग्राम कम है और 7 प्रतिशत की अधिक फ्यूल एफिशिएंसी है।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक में दिया गया 125 cc सिंगल सिलेंडर इंजन 7,750 rpm पर 10.7 Bhp पॉवर और 6,000 rpm पर 10 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में बिकने वाली होंडा की नई 125 cc बाइक में भी सामान फीचर्स देखने को मिलते हैं।

New Honda CB125F Unveiled: नई होंडा सीबी125एफ का हुआ खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

बता दें कि हौंडा मोटरसाइकिल भारत में जल्द ही रॉयल एनफील्ड और जावा को टक्कर देने के लिए क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की इंजन क्षमता 400 cc के अंदर हो सकती है। होंडा ने हाल ही में नई सीबी हॉर्नेट 200 को लॉन्च किया है। यह बाइक 200 cc सेगमेंट में बजाज पल्सर 200 और केटीएम 200 ड्यूक को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda CB125F unveiled for Europe features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 23, 2020, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X