New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

कनाडा स्टार्टअप इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी डैमन अपने हाइपरस्पोर्ट रेंज इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक के लिए जानी जाती है, हाल ही में कंपनी ने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल नया हाइपरस्पोर्ट एसएक्स व एसई मॉडल को लाया है, अब तक कंपनी फ्लैगशिप या कलेक्टर एडिशन मॉडल लाती रही है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

हाइपरस्पोर्ट एसएक्स व एसई को क्रमशः 19,995 डालर व 16,995 डालर की कीमत पर लाया गया है। इसके एसएक्स व एसई मॉडल में छोटी बैटरी पैक व अलग ट्यून इलेक्ट्रिक मोटर लगाये गये हैं, हालाँकि भारत के लिहाज से यह बेहद महंगी बाइक है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

बेस एसई मॉडल में 11 kwh बैटरी लगाई गयी है जो सिंगल चार्ज पर 160 किमी का रेंज प्रदान करता है, यह 100 हॉर्सपॉवर के साथ 200 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करती है। वहीं एसएक्स मॉडल में बड़ा 15 kWh बैटरी लगाई गयी है जो करीब 240 का रेंज प्रदान करता है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

यश बाइक 150 हॉर्सपॉवर का पॉवर प्रदान करता है तथा 240 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करती है। डैमन हाइपरस्पोर्ट मॉडल बेहद आकर्षक मॉडल है और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिहाज से शानदार लगती है, जिसे यूनिक डिजाईन दिया गया है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

इन बाइक्स में दो अलग फीचर कोपायलट व शिफ्ट दिया गया है। यह पहला फीचर राइडर को वार्निंग सिस्टम है जो सामने आने वाले खतरें को स्कैन करता और भांपता है और राइडर को वार्न करता है, इस तरह से राइडर हमेशा सुरक्षित बन रहता है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

वहीं शिफ्ट फीचर राइडर को एर्गो को बदलने में काम करता है ताकि इस स्पोर्टबाइक को और भी कम्यूटर फ्रेंडली बनाया जा सके। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक को 2021 के अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है लेकिन इसे भारत में लाये जाने की कोई योजना नहीं है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

बतातें चले कि कोविड 19 की वजह से इस इलेक्ट्रिक बाइक को कनाडा के बाजार में लानें में देरी हो गयी है। वैसे तो भारत में कोविड के पहले से ही इलेक्ट्रिक दोपहिया की बाजार बढ़ रही है तथा कई नए व मौजूदा कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आ रही है।

New Damon Electric Bike: डैमन लेकर आई नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक, 240 किमी का देती है रेंज

भारत में ओला जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने वाली है, खबर है कि भारत व यूरोप में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की जायेगी। ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी अगले साल लाने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric Bikemaker Damon Launches Hypersport Models: Price, Range, Top Speed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 14:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X