Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

चंडीगढ़ में नई बाइक शेयरिंग सिस्टम शुरू की गयी है, जिसके तहत शहर में 225 साइकिल, हाइब्रिड व इलेक्ट्रिक, शुरू की गयी है। इस योजना के तहत शहर में 5000 साइकिल लायी जानी है तथा इसे चार फेज में 2022 में पूरा किया जाना है। पहले फेज में अप्रैल 2021 तक 1250 साइकिल दिया जाना है।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

वर्तमान में 225 साइकिल के लिए 25 डॉक स्टेशन खोले गये हैं। नागरिक साइकिल को आधे घंटे के लिए 10 रुपये तथा मेंबर के लिए यह शुल्क सिर्फ 5 रुपये है। इसके लिए नागरिकों को स्मार्ट बाइक एप्प डाउनलोड करना होगा और वह क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

इस एप्प में वॉलेट की सुविधा दी जायेगी, जिसमें उपयोगकर्ता 100 रुपये, 200 रुपये व 500 रुपये जोड़ सकते है। राइड के बाद उपयोगकर्ता को पैसा दिखाया जाएगा और यह ग्राहक के पेटीएम या डिजिटल वॉलेट से अपने आप कट जाएगा। इसके लिए और कुछ नहीं करना होगा।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

इस बाइक शेयरिंग सिस्टम को चलाने वाली कंपनी को 12 लाख रुपये वार्षिक रूप से दिए जायेंगे। पहली फेज में 155 डॉकिंग स्टेशन के माध्यम से 1250 साइकिल उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके माध्यम से शहर में प्रदूषण को कम करने का काम किया जाएगा।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

बतातें चले कि लॉन्च के दो दिन बाद 1100 रजिस्ट्रेशन व 200 राइड प्राप्त हो गये हैं। यह धीरे धीरे लोकप्रिय हो गयी है और जिसे जल्द ही शहर भर में फैलाया जाएगा। 2022 तक 617 डॉकिंग स्टेशन के माध्यम से 5000 साइकिल उपलब्ध कराए जायेंगे।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

सभी साइकिल जीपीएस एन्बेलड लॉकिंग अरेजमेंट के साथ आते हैं और हेल्पलाइन की मदद से 24x7 फैसिलिटी उपलब्ध कराई जायेगी। इसे शहर के रॉक गार्डन, हाई कोर्ट व सुखना, पीजीआई, सेक्टर 17, सेक्टर 22, सेक्टर 34, सेक्टर 35, सेक्टर 43 में उपलब्ध कराया गया है।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

देश में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग बढ़ रही है, हाल ही में स्माट्राॅन इंडिया ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक साइकिल, टी बाइक वन प्रो का खुलासा किया है। कंपनी इस बाइक को राइड शेयरिंग एप्लीकेशन के जरिये किराये पर 14 शहरों में चलाने के लिए लगाएगी।

Chandigarh New Bike Sharing System: चंडीगढ़ में शुरू हुई नई बाइक शेयरिंग सिस्टम, 1000 रजिस्ट्रेशन मिली

इसके लिए कंपनी ने 'बीलाइव' राइड बुकिंग प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की है। टी बाइक वन प्रो को डिलीवरी पार्टनर और ई-कॉमर्स और राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए लाया गया है। यह साइकिल काफी कम खर्च में लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bike Sharing System In Chandigarh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 12, 2020, 18:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X