इन नई बाइक की लॉन्च में कोरोना वायरस की वजह से हुई देरी, देखें लिस्ट

भारत में जल्द ही कई नई बाइक लॉन्च किये जाने थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनके लॉन्च के समय को आगे खिसका दिया गया है। इनमें से कई बाइक का बाजार में बेहद बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।

आइये जानते है इनके बारें में:

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

1. बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस6: बेनेली ने अभी तक इस लोकप्रिय बाइक को बीएस6 अवतार में नहीं लाया है, अब माना जा रहा है कि इसे देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद ही लाया जाएगा। इम्पीरियल 400 बीएस6 के इंजन व लॉन्च के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

2. हीरो एक्सट्रीम 160आर: यह भारतीय बाजर में कंपनी की एक नई बाइक है जिसे हाल ही में कंपनी की वेबसाईट में शामिल किया गया है। इस नई बाइक को मार्च में लॉन्च किये जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब इसे बाद में ही उतारा जाएगा, इसके बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

3. नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस: ट्रायम्फ इस नए अवतार को 25 मार्च को उतारने वाला था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है, कंपनी इसे डिजिटल लॉन्च करने की योजना बना रही थी लेकिन इस पर भी रोक लगा दी गयी है। नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस के लॉन्च टलने के बारें में अधिक पढ़े

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

4. 2020 ट्रायम्फ टाइगर 900: ट्रायम्फ टाइगर 900 को नए अवतार में अप्रैल में लाया जाना था लेकिन अब इसे भी खिसका दिया गया है। ट्रायम्फ टाइगर 900 को कई बदलावों व अपडेट के साथ लाया जाना है, इसके बदलावों व अनुमानित कीमत के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

5. रॉयल एनफील्ड जे1डी: रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक को भारत में अप्रैल में लाने वाला था, इसे प्रोडक्शन अवतार में भी देखा जा चुका है। कंपनी ने इस बाइक के नाम का भी खुलासा नहीं किया है, इसे जेड1डी प्लेटफोर्म पर तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड जे1डी के बारें में अधिक पढ़े

नई बाइक लॉन्च देरी अप्रैल 2020 जानकारी

इसके साथ ही एक और बाइक है जिसकी झलक अगले महीने नहीं दिख पाएगी, और वह है जावा पेराक। जावा पेराक को वैसे तो पिछले साल नवंबर में ला दिया गया है लेकिन इसकी डिलीवरी 2 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Motorcycle Launches Delayed Due To The Coronavirus Pandemic. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 17:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X