इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

देश में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के साथ ही लगभग सभी वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों को बीएस6 अपग्रेड दे दिया है। लेकिन कुछ कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने कुछ वाहनों की बिक्री बंद भी कर दी है। यहां हम आपको उन 10 बाइकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अब आप नहीं खरीद पाएंगे।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

1. यमाहा सेल्यूटो आरएक्स

यामाहा सेल्यूटो आरएक्स को साल 2016 में 110 सीसी सेगमेंट में यामाहा सेल्यूटो 125 के छोटे वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। लेकिन 110 सीसी इस सेगमेंट में बजाज और होंडा ने पहले ही अपनी जगह कायम रखी हुई है, इसलिए इस बाइक की कोई खास बिक्री नहीं हुई है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

2. होंडा लिवो

होंडा 110 सीसी सेगमेंट में पहले से ही अपनी ड्रीम सीरीज बाजार में बेच रही है। ऐसे में होंडा की लिवो अपनी जगह बाजार में नहीं बना पाई है। हांलाकि लिवो को बेहतरीन स्टाइल के साथ बाजार में पेश किया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसके सेल्स नंबर ज्यादा अच्छे नहीं है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

3. यामाहा सेल्यूटो

यामाहा सेल्यूटो के जरिए कंपनी ने 125 सीसी सेगमेंट में एक बार दोबारा एंट्री मारी थी। लेकिन इस सेगमेंट में पहले से ही हीरो ग्लैमर और बजाज डिस्कवर 125 ने अपना कब्जा जमा रखा था। ऐसे में इस बाइक को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और अब कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

4. हीरो एक्सट्रीम 200

होरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी एक्सट्रीम 200 को बीएस6 अपग्रेड नहीं दिया है। हांलाकि लॉन्च के बाद से ही इस बाइक को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इस बाइक को कॉमन 200 सीसी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को अपनी वेबसाइट से बाहर कर दिया है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

5. होंडा सीबीआर250आर

होंडा ने सीबीआर250आर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस बाइक ने 250 सीसी सेगमेंट में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। इसके बेहतरीन डिजाइन ने लोगों को बहुत आकर्षित किया है, लेकिन अब कंपनी इस बाइक को बीएस6 वैरिएंट में लॉन्च नहीं करेगी।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

6. यामाहा फेजर 25

यामाहा ने फेजर 25 को 250 सीसी सेगमेंट में साल 2017 में लॉन्च किया था। इस बाइक को ज्यादा वजन और अलग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन इसके बाद भी यह बाइक लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई। इसलिए अब कंपनी इस बाइक को बीएस6 अपग्रेड नहीं देगी।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

7. रॉयल एनफील्ड बुलेट 500

नए बीएस6 मानक लागू होने से पहले ही कंपनी ने रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 का उत्पादन बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह साफ कर दिया था कि इस बाइक को बीएस6 अपग्रेड नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा था कि 500 सीसी के इंजन को बीएस6 अपग्रेड नहीं दिया जाएगा।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

8. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है, लेकिन वहीं इसके बड़े वैरिएंट क्लासिक 500 की बात करें तो इस बाइक ने बाजार में कुछ कमाल नहीं दिखाया है और अब इस बाइक की जगह 650 ट्विन ने ले ली है। ऐसे में कंपनी इसे बीएस6 अपग्रेड नहीं देने वाली है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

9. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500

रॉयल एनफील्ड का एक और 500 सीसी मॉडल थडरबर्ड 500 है, जिसे कंपनी बीएस6 मानकों पर अपग्रेड नहीं करेगी। हांलाकि इस बाइक को लंबी दूरी का सफर करने वालों ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने इस बाइक को बीएस6 अपग्रेड न देने का फैसला किया है।

इन 10 बाइकों की बिक्री हो गई है बंद, नहीं दिया जाएगा इन्हें बीएस6 अपग्रेड

10. रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रेल्स 350 और ट्रेल्स 500

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट ट्रेल्स 350 और ट्रेल्स 500 को कंपनी ने अपनी 1950 की बाइक की थीम पर पेश किया था। इस स्पेशल एडिशन को कंपनी की एतिहासिक और शानदार तस्वीर को पेश करने के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन अब कंपनी इस बाइक को बीएस6 अपग्रेज नहीं देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Motorcycles discontinued in India after new BS6 norms implementation, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X