MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

विश्व प्रसिद्ध मोटरसाइकिल रेस मोटो जीपी में 7 बार विजेता रह चुके इटली के बाइक रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इस बात को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह आर्गन में 16-16 अक्टूबर के बीच होने वाली मोटो जीपी रेस में भाग नहीं ले सकेंगे और इसके लिए उन्हें काफी निराशा है।

MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि एक सुबह जब वे सो कर उठे तो उन्हें शरीर में दर्द और हल्के बुखार का अहसास हुआ। उन्होंने बिना देर किये डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उनका दो बार कोरोना परिक्षण किया। मंगलवार को डॉक्टर ने पहले उनका क्विक पीसीआर टेस्ट किया जिसमे संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा लेकिन बाद में एक और टेस्ट किया गया जिसमे वे कोरोना से संक्रमित पाए गए।

MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

वैलेंटिनो ने इंस्टाग्राम के जरिये बताया कि वे आर्गन में होने वाले रेस में शामिल नहीं हो पाएंगे जिसको लेकर वे काफी निराश हैं। उन्होंने आगे लिखा कि वे आर्गन में होने वाले दूसरे राउंड के रेस में भी नहीं भाग ले पाएंगे।

MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

वे आगे बताते हैं कि उन्होंने कोरोना को लेकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था लेकिन फिर भी वे संक्रमित हो गए, इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैलता है। वैलेंटिनो ने बताया कि उन्होंने खुद को अपने घर में नजरबन्द कर लिया है और लोगों को घर में आने से मना कर रहे हैं।

MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

वैलेंटिनो ने लिखा कि वे अपने तबियत के ठीक होने तक कुछ नहीं कर सकते। वे डॉक्टर की सलाह पर दिए गए दवाइयों का सेवन कर रहे हैं और सबके सुरक्षित रहने की कामना कर रहे हैं।

MotoGP 2020: मोटो-जीपी रेसर वैलेंटिनो रोस्सी कोरोना संक्रमित, 2020 चैंपियनशिप में नहीं होंगे शामिल

बता दें कि वैलेंटिनो रोस्सी मोटो जीपी में यामाहा मोटरसाइकिल का प्रतिनीधित्व करते हैं। वैलेंटिनो के साथ यामाहा के 6 अन्य सदस्य भी इसी महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें भी आइसोलेट किया गया है। फिलहाल, यामाहा ने वैलेंटिनो के जगह किसी दूसरे रेसर को उतारने की घोषणा अभी नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Moto GP racer Valentino Rossi tested positive for Coronavirus details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 16, 2020, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X